N1Live National उत्तराखंड के कई जिलों में दो-तीन दिन और भारी बारिश, अलर्ट जारी
National

उत्तराखंड के कई जिलों में दो-तीन दिन और भारी बारिश, अलर्ट जारी

Two-three more days of heavy rain in many districts of Uttarakhand, alert issued

देहरादून, 29 जुलाई । पहाड़ी राज्य उत्तराखंड को फिलहाल बारिश से निजात मिलने की संभावना नहीं दिख रही है। मौसम विभाग ने सोमवार को भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश के अधिकतर जिलों में अगले दो-तीन दिन भारी बारिश की आशंका है।

विक्रम सिंह ने कहा, “उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से बारिश हो रही है और यह सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। आज भी देहरादून और बागेश्वर में भारी बारिश हुई है। अगले कुछ दिन मौसम ऐसा ही रहेगा। कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है तो कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।”

मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि देहरादून समेत प्रदेश के कई जिलों में अगले दो-तीन दिन भारी बारिश की संभावना है। देहरादून और आसपास के इलाकों में आज भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में 30 और 31 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है।

सिंह ने कहा, “सोमवार (29 जुलाई) को प्रदेश के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। हालांकि, देहरादून में भारी बारिश की स्थिति आज भी बनी रहेगी।”

मौसम विभाग ने अगस्त माह के पहले सप्ताह में भी बारिश की आशंका जताई है। सिंह ने कहा, “1 अगस्त को बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। लेकिन, 2 अगस्त से इसमें कमी दर्ज की जाएगी। अगले जुलाई महीने के अंतिम दो दिन भारी बारिश की स्थिति को देखते हुए पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।”

मानसून की दस्तक के बाद से ही प्रदेशभर में भारी बारिश हो रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक लगातार हो रही बारिश ने आम लोगों की जिंदगी अस्त-व्यस्त कर दी है। पर्वतीय क्षेत्रों पर भूस्खलन के कारण रास्ते बंद पड़ गए हैं। नदी-नाले भी उफान पर हैं।

Exit mobile version