April 21, 2025
Entertainment

उज्जैन : महाकाल पहुंचीं एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने कहा- ‘बाबा की वजह से ही म‍िला अनुपमा का रोल’

Ujjain: Actress Rupali Ganguly, who reached Mahakal, said- ‘I got the role of Anupama only because of Baba’

नुपमा सीरियल से प्रसिद्ध हुई एक्ट्रेस रूपाली गांगुली शनिवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकालेश्वर के शरण में पहुंचीं। यहां पर उन्होंने अपने बेटे के साथ बाबा का दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सुव्यवस्था के लिए मंदिर प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि बाबा की कृपा से उन्हें अनुपमा का प्रोजेक्ट मिला था।

देश के करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के धाम रोजाना हजारों-लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। प्रतिदिन यहां पर आम दर्शनार्थियों के साथ जाने-माने सेलिब्रिटी भी दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इसी कड़ी में शनिवार को जानी-मानी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली भी बाबा के धाम पहुंचीं। उन्‍होंने अपने बच्चे के साथ बाबा का दर्शन किया।

अनुपमा सीरियल से मशहूर हुईं एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने बताया कि महाकाल के प्रति उनकी बहुत आस्था है। बाबा के आशीर्वाद से ही उन्हें अनुपमा का प्रोजेक्ट मिला। हर दो महीने में वो बाबा से आशीर्वाद लेने पहुंचती हैं।

रूपाली गांगुली ने बताया, “इस बार मैं अपने बेटे के साथ महाकाल आई हूं, हर दो से तीन महीने में मैं बाबा के दर्शन करने के लिए आती हूं। जब भी जीवन में कुछ खास होता है या फिर जब थोड़ा मन उदास होता है तो मैं यहां पर आ जाती हूं। मैं हमेशा कहती हूं कि यह मेरा मायका है। यहां पर मेरे परममित्र धीरज देव हैं। हमेशा उन्हीं के साथ महाकाल बाबा के दर्शन करती हूं।”

मंदिर प्रशासन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “मैं कई सारे मंदिरों में जाती हूं। लेकिन यहां के प्रशासन का क्या कहना। एक वैष्णो माता का मंदिर है और एक यहां पर, दोनों ही जगह पर बहुत अच्छी व्यवस्था है। यह मुझे अपना घर ही लगता है। यहां के सुरक्षाकर्मी भी मुझे पहचानते हैं। अगर मैं अनुपमा नहीं होती तो भी वो मुझे पहचानते।”

महाकाल के प्रति अपनी दृढ़ आस्था के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “जब मैं महाकाल में भस्म आरती करके पहली बार ध्यान में बैठी थी, तब मुझे अनुपमा के लिए कॉल आया था। ऐसे में अगर मेरे जीवन में अनुपमा आई है, तो मैं मानती हूं कि यह महाकाल बाबा की देन है। बाबा की कृपा हमारे परिवार और पूरे देश एवं पीएम मोदी पर ऐसे ही बनी रहे।”

Leave feedback about this

  • Service