N1Live National उज्जैन : खेत में मिले तीन लोगों के शव, करंट लगने से मौत की आशंका
National

उज्जैन : खेत में मिले तीन लोगों के शव, करंट लगने से मौत की आशंका

Ujjain: Dead bodies of three people found in the fields, fear of death due to electric shock.

उज्जैन, 11 अगस्त । मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में रविवार को तीन लोगों के शव मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि तीनों की मौत करंट लगने से हुई है।

पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, नागदा से लगभग 17 किलोमीटर दूर खाचरौद थाना क्षेत्र के राम तलाई गांव में जगदीश मंडावलिया के खेत में तीन लोगों के शव पड़े मिले। खेत मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिए।

मृतकों की पहचान सरवन मोंगिया, प्रह्लाद मोंगिया और वकील बंजारा के रूप में हुई। तीनों लोग खाचरौद के पास के रहने वाले हैं। तीनों लोगों के शव के पास से एक थैली में बड़ी संख्या में कबूतर आदि भी मिले हैं।

आशंका जताई जा रही है कि यह लोग कबूतर पकड़ने खेत में आए होंगे, इसी दौरान खेत में टूट कर गिरे बिजली के तार के चलते करंट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई होगी।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का खुलासा हो पाएगा।

बारिश के मौसम में करंट लगने से हादसे होने की शिकायत लगातार आती रहती है। कहीं, कूलर हादसे का कारण बनता है, तो कहीं खुले में पड़े बिजली के तार। कई बार खेत में काम करते वक्त जरा सी लापरवाही भी हादसे का कारण बन जाती है।

Exit mobile version