N1Live National ‘ऑपरेशन सद्भावना’ के तहत आतंक से प्रभावित बसंतगढ़ के छात्रों ने घूमा देश, राष्ट्रपति से मिले, किया सेना का धन्यवाद
National

‘ऑपरेशन सद्भावना’ के तहत आतंक से प्रभावित बसंतगढ़ के छात्रों ने घूमा देश, राष्ट्रपति से मिले, किया सेना का धन्यवाद

Under Operation Sadbhavana, students from terror-affected Basantgarh toured the country, met the President, and thanked the Army.

जम्मू-कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित क्षेत्र बसंतगढ़ के 20 छात्र-छात्राओं ने देश के कुछ प्रमुख स्थलों पर भ्रमण किया है। सभी छात्र-छात्राओं को भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सद्भावना’ के तहत घूमने का मौका मिला। इस यात्रा के दौरान छात्रों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की।

उधमपुर जिले के बसंतगढ़ क्षेत्र में स्थित शहीद सब-इंस्पेक्टर इमरान हुसैन टाक गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के इन छात्रों ने अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर और दिल्ली स्थित इंडिया गेट जैसे राष्ट्रीय स्थलों का भ्रमण किया। इसके अलावा, उन्होंने सेना के अनुशासन व मूल्यों के बारे में जानकारी हासिल की।

एक छात्रा ने अपने अनुभव के बारे में बताते हुए कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिल पाऊंगी। हम आतंकवाद से प्रभावित क्षेत्र में रहते हैं और कभी नहीं सोचा था कि जिले से बाहर भी कभी जा पाएंगे। भारतीय सेना की मदद से हमें राष्ट्रपति से मिलने का मौका मिला। इसके अलावा, हम देश के अलग-अलग हिस्सों में घूमकर आए।

एक छात्र ने बताया कि जब हम सभी राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे, तब राष्ट्रपति ने मुलाकात की और हमने बातचीत की।

अध्यापक प्रीतम सिंह ने कहा, ”यह नेशनल इंटीग्रेशन टूर भारतीय सेना ने ऑपरेशन सद्भावना के तहत आयोजित किया था। बसंतगढ़ एक ऐसा इलाका है जो आतंकवाद से बुरी तरह प्रभावित है, लेकिन भारतीय सेना न सिर्फ वहां आतंकवाद से लड़ रही है, बल्कि स्थानीय लोगों, खासकर बच्चों की भलाई के लिए भी काम कर रही है।”

स्कूल के अध्यापक ने भारतीय सेना का धन्यवाद करते हुए कहा कि राष्ट्रपति से मुलाकात करने वाले बच्चों ने कभी जम्मू-कश्मीर के अलावा कोई दूसरा राज्य नहीं देखा। हमारे लिए गर्व की बात है कि जिस बसंतगढ़ क्षेत्र को कोई नहीं पूछता था, वहां के छात्र दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले। यह भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सद्भावना’ से संभव हुआ है।

उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सभी को भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चलना चाहिए और देशद्रोहियों को देश से बाहर निकालने में मदद करनी चाहिए।

Exit mobile version