पटना, 16 सितंबर । केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह शनिवार को बिहार का दौरा करेंगे और मधुबनी जिले के झंझारपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे। वे इस दौरान अररिया भी जाएंगे।
शाह के मिथिलांचल और सीमांचल दौरे को लेकर भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी लगातार झंझारपुर में कैंप कर इस रैली की तैयारी की सफलता में जुटे हैं।
इधर, केंद्रीय गृहमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। भाजपा के एक नेता ने बताया कि दोपहर में शाह दरभंगा हवाई अड्डा पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा झंझारपुर पहुंचेंगे। यहां कर्पूरी स्टेडियम में एक मेगा रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे अररिया के जोगबनी जाएंगे जहां एसएसबी के नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन करेंगे।
शाह के इस दौरे के जरिए भाजपा के निशाने पर मिथिलांचल की पांच लोकसभा सीटें हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल, दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर और राज्य भाजपा के कई अन्य वरिष्ठ नेता झझांरपुर पहुंच चुके हैं।
Leave feedback about this