महाकुंभ नगर, 22 फरवरी । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में शुक्रवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल और पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने आस्था की डुबकी लगाई। दोनों नेताओं ने महाकुंभ के महत्व को लेकर अपने विचार रखे और आयोजन की सराहना की।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि इस महाकुंभ में सभी लोग आ रहे हैं, और किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही यहां आ चुके हैं। यह आयोजन बहुत ही शानदार है और यहां पानी की स्थिति भी ठीक है। हम गहरे पानी में नहाकर लौटे हैं और महाकुंभ में डुबकी लगाना अपने-आप में बहुत बड़ी बात है।
उन्होंने आगे कहा कि 144 साल बाद आने वाले इस महाकुंभ में प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी सनातन धर्म के प्रति अपनी आस्था प्रकट करने के लिए यहां आए। महाकुंभ में भले ही भीड़ बहुत ज्यादा हो, लेकिन यहां साफ-सफाई और कानून-व्यवस्था बहुत अच्छी है।
सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि यह महाकुंभ ‘मृत्यु कुंभ’ नहीं, बल्कि ‘अमृत कुंभ’ है।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ करार दिया था। उनके इस बयान के बाद से देशभर के साधु-संतों ने कड़ा विरोध जताया है।
उल्लेखनीय है कि पवित्र मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य सरस्वती नदी के संगम तट पर आयोजित विश्व के सबसे बड़े धार्मिक-सांस्कृतिक समागम महाकुंभ में अब तक करीब 59 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगा ली है। इस साल 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ अब अपने अंतिम चरण में है। महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी को इसका समापन होना है।
महाकुंभ में प्रतिदिन एक करोड़ से अधिक लोग पहुंच रहे हैं। इनमें सनातन धर्म की विभिन्न शाखाओं, मत-संप्रदाय से जुड़े साधु-संतों सहित देश के हर कोने से आस्थावान सनातनी संगम में स्नान की कामना लेकर प्रयागराज पहुंचे। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, विभिन्न राज्यों के राज्यपाल, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री, भूटान नरेश, विदेशी राजनयिकों, देश के दिग्गज उद्योगपतियों समेत फिल्मी दुनिया के नामचीन सितारों ने भी संगम में आस्था की डुबकी लगाई है।
Leave feedback about this