February 2, 2025
National

कोलकाता पहुंचे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राज्य की कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

Union Minister Dharmendra Pradhan reached Kolkata, raised questions on law and order of the state

कोलकाता, 21 अगस्त । कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले पर राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को पूछा कि एक खराब रिकॉर्ड वाले व्यक्ति को कैसे पुलिस का वालंटियर बनाया गया।

केंद्रीय मंत्री ने यहां हवाई अड्डे पर मीडिया से बात की। उन्होंने प्रदेश की ममता बनर्जी सरकार को घेरते हुए कहा, “मां, माटी, और अंत में मनुष्य – एक व्यक्ति के साथ किस प्रकार से घिनौनी हरकत की गई। इस मामले का दोषी कोई सामान्य व्यक्ति नहीं था, कोलकाता पुलिस का ही वालंटियर था। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, उस व्यक्ति का रिकॉर्ड बहुत खराब है। इस बात को जानते हुए भी उस व्यक्ति को कैसे पुलिस में वालंटियर बनाया गया? पुलिस का काम लोगों को सुरक्षा देने का है।”

उन्होंने आगे कहा, “साथ ही उस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का व्यवहार पूरे प्रदेश में सरकार के चरित्र को दिखाता है। इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए कोर्ट ने जो कार्रवाई करने की बात कही, वह उनको अवश्य करनी चाहिए। मैं इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।”

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “हम इस मामले में कितनी भी संवेदना जताएं, लेकिन उस परिवार की जो क्षति हुई है, इस घटना के बाद देश की बच्चियों के अंदर जो डर का माहौल है, उनमें भी विशेषकर जो बंगाल की बच्चियों में जो डर का माहौल है, वह बहुत ही खतरनाक और चिंताजनक है।”

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को पश्चिम बंगाल के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज मामले के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है। इसमें नौ डॉक्टर और केंद्र सरकार के पांच अधिकारियों को शामिल किया गया है।

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को गुरुवार तक मामले में स्टेटस रिपोर्ट भी दाखिल करने को कहा है। कोर्ट ने इस घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए सुनवाई की। चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ ने कहा कि यह महज डॉक्टरों का ही नहीं, बल्कि देश का मुद्दा है। देश एक और रेप का इंतजार नहीं कर सकता।

आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर की हत्या कर दी गई। इस वीभत्स घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है।

उधर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है, लेकिन पीड़िता के पिता का आरोप है कि मुख्यमंत्री घटना को लेकर आक्रोशित लोगों को दबाने का प्रयास कर रही हैं।

Leave feedback about this

  • Service