N1Live National अखिलेश यादव पर भड़के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, कहा- ‘ये लोग वोट के लिए देश को बेच देंगे’
National

अखिलेश यादव पर भड़के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, कहा- ‘ये लोग वोट के लिए देश को बेच देंगे’

Union Minister Giriraj Singh angry at Akhilesh Yadav, said- 'These people will sell the country for votes'

बेगूसराय, 3 सितंबर। कन्नौज में नाबालिग से रेप मामले में सपा नेता नवाब सिंह यादव का पीड़िता से डीएनए मैच हो गया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसे लेकर सोमवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की आलोचना की।

उन्होंने कहा कि ये लोग बलात्कारियों के समर्थन में खड़े रहते हैं। ये वोट के लिए देश को बेचने वाले लोग है। अखिलेश यादव ‘मीठा-मीठा’ ‘गट गट’ और ‘तीता-तीता’ ‘थू -थू’ कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “अयोध्या में अगर कोई मुस्लिम बच्ची से रेप करेगा तो अखिलेश यादव उसके समर्थन में खड़े हो जाएंगे, क्योंकि उन्हें मुसलमानों का वोट लेना है। कोई बलात्कारी होगा तो उसे कहेंगे की फंसाया जा रहा है। ये वोट के लिए देश को बेचने वाले लोग है।”

ज्ञात हो कि, नवाब सिंह ने 11-12 अगस्त की रात को नाबालिग से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। पीड़िता ने पुलिस को पूरी आपबीती बताई थी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी नवाब सिंह को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने पीड़ित लड़की का मेडिकल भी कराया था। मेडिकल रिपोर्ट में डॉक्टरों ने बलात्कार की पुष्टि की थी।

नवाब सिंह पर आरोप है कि उसने अपने कॉलेज परिसर में नाबालिग के साथ रेप किया। लड़की को उसकी बुआ नौकरी दिलाने के नाम पर नवाब सिंह के पास लाई थी। हालांकि बुआ ने इन आरोपों से इनकार किया था। पीड़िता ने अपनी बुआ पर नवाब सिंह यादव से मिलीभगत का आरोप लगाया। पीड़िता का आरोप है कि दुष्कर्म के दौरान उसकी बुआ बाहर मौजूद दी, लेकिन, उसने आरोपी को नहीं रोका। इसके बाद बुआ फरार हो गई थी। पीड़िता की मां की शिकायत पर बुआ को भी सहआरोपी बना गया है। पुलिस ने पीड़िता की बुआ को 21 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा पर बदरुद्दीन अजमल के बयान पर भी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि बदरुद्दीन अजमल ये भूले नहीं कि भारत में ‘गजवा ए हिंद’ की मानसिकता कभी पूरी नहीं होगी। चाहे इसके लिए जान की बाजी क्यों न लगानी पड़े।

Exit mobile version