N1Live Entertainment एकता कपूर संग केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, बोले- ‘अपने अंदर झांके विरोधी’
Entertainment

एकता कपूर संग केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, बोले- ‘अपने अंदर झांके विरोधी’

Union Minister Hardeep Singh Puri watched 'The Sabarmati Report' with Ekta Kapoor, said - 'Opponents should look within themselves'

नई दिल्ली, 21 नवंबर । ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के हिस्से में एक के बाद एक उपलब्धि जुड़ती जा रही है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी फिल्म देखी। केंद्रीय मंत्री के साथ फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर भी मौजूद रहीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह की सराहना के बाद फिल्म को देश के कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने फिल्म को देखने के बाद कहा “हमें सबसे पहले तो एकता कपूर और उनकी कमाल की टीम को बधाई देना चाहिए। फिल्म में कलाकारों ने कमाल का काम किया है। लेकिन इन सबसे ज्यादा भी इसमें बहुत कुछ है। उस सच को वो सामने लाई हैं।“

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर और अभिनेत्री रिद्धि डोगरा भी नजर आईं। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा “विरोधियों को अपने दर झांककर देखना चाहिए कि वह कहां पर हैं। हमें पता चला कि कुछ राजनीतिक विरोधी दल हैं, जिन्होंने इस पर कमेंट किया है। इन लोगों को अपने अंदर झांकना चाहिए। ये वही लोग हैं जो संविधान की कॉपी उठाते हैं और कहते हैं कि लोकतंत्र पर हमला हुआ है। इन लोगों से जरा पूछिए कि आजादी के बाद लोकतंत्र पर हमला कब हुआ?”

केंद्रीय मंत्री ने इमरजेंसी का उल्लेख करते हुए कहा “ जहां तक मुझे याद है, लोकतंत्र पर हमला 1 जून 1975 को हुआ था।“

इस बीच बता दें कि राजस्थान में भजनलाल सरकार ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ मिलने के बाद मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है।

‘द साबरमती रिपोर्ट’ गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म है। यह घटना 27 फरवरी, 2002 को हुई थी, जिसमें झुलस कर 59 लोगों की मौत हो गई थी। फिल्म में अभिनेत्री राशि खन्ना, विक्रांत मैसी और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं और तीनों ही पत्रकार की भूमिका में हैं। बालाजी मोशन पिक्चर्स, विकिर फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का निर्माण शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने किया है। फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हुई थी।

Exit mobile version