January 28, 2025
Uttar Pradesh

प्रयागराज में रेलवे की अनोखी पहल, प्लेटफॉर्म-6 पर रेल कोच को बनाया रेस्टोरेंट

Unique initiative of Railways in Prayagraj, Rail coach converted into a restaurant on Platform-6

प्रयागराज, 25 जनवरी । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए एक नई और अनोखी पहल की शुरुआत की गई है। रेलवे ने प्लेटफॉर्म नंबर-6 सिविल लाइंस पर एक रेल कोच को रेस्टोरेंट में तब्दील कर दिया है, जिसमें यात्री आकर शुद्ध शाकाहारी भोजन का आनंद ले सकते हैं। यह पहल यात्रियों के लिए न सिर्फ एक नया अनुभव है, बल्कि रेलवे की ओर से एक शानदार प्रयास भी है, ताकि लोगों को गुणवत्तापूर्ण और स्वच्छ भोजन मिल सके।

रेलवे ने इस विशेष रेल कोच के अंदर पूरी तरह से शाकाहारी भोजन उपलब्ध कराया है, जिसमें साफ-सफाई और उच्च गुणवत्ता का ख्याल रखा गया है। यहां पर आने वाले यात्रियों ने इस पहल की खूब सराहना की है। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालु भी इस नए रेस्टोरेंट का अनुभव कर रहे हैं, जो स्टेशन पर एक आकर्षक स्थल बन गया है।

महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज आने वाले नेपाल के अर्जुन कार्की ने इस पहल को एक अलग और नया अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने रेलवे के कोच में रेस्टोरेंट देखा तो उन्हें भीतर आने की इच्छा हुई और उन्होंने यहां के भोजन का स्वाद लिया। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी तारीफ की।

इस रेस्टोरेंट का अनुभव लेने के लिए अन्य श्रद्धालु भी आ रहे हैं। सभी ने रेलवे के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि यह एक बेहतरीन और सुविधाजनक पहल है। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को एक आरामदायक और स्वादिष्ट भोजन का अनुभव मिल रहा है, जो उनकी यात्रा के दौरान एक राहत प्रदान कर रहा है।

एक श्रद्धालु ने कहा कि सरकार काफी बेहतर व्यवस्था कर रही है। साफ-सफाई भी पहले से काफी बेहतर है। किसी को कोई दिक्कत नहीं हो रही है। भीड़ के हिसाब से प्रबंध भी अच्छा है। भारत का विश्व स्तर पर नाम हो रहा है। यह हमारे लिए बहुत ही गर्व का विषय है। इस रेलवे कोच रेस्टोरेंट में व्यवस्था अच्छी है, खाने-पीने के सामान की कीमत भी ठीक है।

दिल्ली से आए संतोष कुमार ने आईएएनएस को बताया कि काफी बेहतर व्यवस्था की गई है। ऑटो रिक्शा और नाव का किराया मनमाना है, बाकी सब सुविधाएं ठीक हैं। सफाई की व्यवस्था भी काफी अच्छी है। रेलवे कोच रेस्टोरेंट को लेकर उन्होंने कहा कि अच्छा अनुभव हो रहा है।

आगरा की शालिनी शर्मा ने कहा कि यहां आकर काफी अच्छा लगा। महाकुंभ में की गई व्यवस्थाएं हमें अच्छी लगीं, जगह-जगह सफाई थी। रेलवे कोच रेस्टोरेंट में भी अच्छा खाना परोसा गया।

रेस्टोरेंट के मालिक ने बताया कि रेलवे की तरफ से उन्हें इस पहल का ठेका दिया गया है। यह पांच साल का ठेका है। हम यहां लोगों को शुद्ध शाकाहारी भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। लोग इस पहल का जमकर स्वागत कर रहे हैं और उत्साहित होकर यहां भोजन करने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि लगातार बढ़ती संख्या में यात्री यहां भोजन का आनंद लेने के लिए आ रहे हैं।

Leave feedback about this

  • Service