January 20, 2025
National

मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए अनोखी पहल, नमो ऐप पर ‘विकसित भारत गेम्स’ लॉन्च

Unique initiative to highlight the achievements of Modi government, ‘Vikas Bharat Games’ launched on Namo App

नई दिल्ली, 10 अप्रैल । लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखें बेहद करीब हैं, पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी कमर पूरी तरह से कस ली है। भाजपा ने नमो ऐप पर ‘विकसित भारत गेम्स’ के एक नए फीचर को लॉन्च किया है।

नमो ऐप पर उपलब्ध ‘विकसित भारत गेम्स’ एक ऐसा अनोखा प्रयास है, जहां आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नीतियों और दूरदर्शी सोच को अनूठे रूप से समझ सकते हैं। इस नए फीचर में मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘हर घर जल मिशन’, ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’, ‘स्वच्छ भारत अभियान’ जैसे गेम कलेक्शन उपलब्ध हैं।

गौरतलब है कि तीनों मोदी सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं। एक ओर जहां ‘हर घर जल योजना’ से 11 करोड़ से भी अधिक परिवारों को पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हुई है। तो दूसरी ओर, ‘प्रधानमंत्री उज्जवला योजना’ के अंतर्गत 10 करोड़ से भी अधिक महिलाओं को रियायती दरों पर एलपीजी गैस कनेक्शन मिलने से उन्हें एक नया संबल मिला है।

वहीं, ‘स्वच्छ भारत अभियान’ ने पूरे देश में स्वच्छता के विमर्श को एक नया आकार दिया। केंद्र की मोदी सरकार ने इसकी शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 को राष्ट्रपति महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर की थी।

इन गेम्स को हर आयु वर्ग के लोग खेल सकते हैं। इस गेम्स कलेक्शन में कई लेवल हैं और हर चैलेंज को पूरा करने के लिए एक निर्धारित समय भी दिया गया है। यह गेम्स पूरी तरह से आजादी के अमृत काल में यानी साल 2047 तक भारत के संकल्पों और आकांक्षाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रेरित हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने आरंभ से ही हर क्षेत्र में 100 प्रतिशत सैचुरेशन को हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, ताकि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को सरकारी योजना का पूरा लाभ मिल सके।

गेम्स के सभी लेवल को पूरा करने पर अंत में एक नया पेज खुलता है, जहां मोदी सरकार की अगुवाई में भारत की उपलब्धियों को समझा जा सकता है। गेम को खेलने के लिए आपको सबसे पहले नमो ऐप डाउनलोड करना होगा और अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके अलावा नमो ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर या आईओएस ऐप स्टोर पर जा सकते हैं या 1800 20 90 920 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं।

विकसित भारत गेम्स खेलने के लिए नमो ऐप www.narendramodi.in/viksitbharatgames पर जा सकते हैं।

Leave feedback about this

  • Service