January 17, 2025
National

भाजपा जब तक पुरानी पेंशन स्‍कीम नहीं लाएगी, तब तक जनता उसका बहिष्कार करेगी : मंत्री सौरभ भारद्वाज

Unless BJP brings back old pension scheme, people will boycott it: Minister Saurabh Bhardwaj

नई दिल्ली, 25 अगस्त । आप सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा जब तक पुरानी पेंशन नहीं लाएगी, तब तक जनता उनका बहिष्कार करेगी।

सौरभ भारद्वाज ने रव‍िवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि देश के लोगों की और जनता की पुरानी पेंशन योजना की मांग है। इस मांग को न मानने के कारण ही केंद्रीय कर्मचारी भाजपा का बह‍िष्‍कार कर रहे हैं। आप नेता ने कहा क‍ि भारतीय जनता पार्टी जब तक पुरानी पेंशन योजना नहीं लाएगी, तब तक जनता उसका बहिष्कार करेगी।

उन्होंने कहा कि जब से केंद्र सरकार में भाजपा की भूमिका कम हुई है, और वो गठबंधन के भरोसे टिके हैं, तब से उनका घमंड कम होना शुरू हुआ है। भाजपा ने आखिरकार विपक्ष की बात मानी है। विपक्ष हमेशा से पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की बात करता आ रहा है, लेकिन ये लोग मान नहीं रहे हैं। उन्‍होंने कहा क‍ि विपक्ष को पता है कि जनता क्या चाहती है, लेकिन भाजपा को नहीं पता है।

बता दें कि केंद्र सरकार ने शनिवार को केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर यह जानकारी देते हुए लिखा कि ”देश की प्रगति के लिए कठिन परिश्रम करने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों पर हमें गर्व है। यूनिफाइड पेंशन स्कीम इन कर्मचारियों की गरिमा और आर्थिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने वाली है। यह कदम उनके कल्याण और सुरक्षित भविष्य के लिए हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत 25 साल तक नौकरी करने वाले कर्मचारियों के लिए रिटायरमेंट से पहले के 12 महीनों में रहे उनके मूल वेतन के औसता का आधा, यानी 50 फीसदी निश्चित पेंशन मिलेगी। वहीं न्यूनतम 10 साल की नौकरी पूरी करने वाले कर्मचारियों को उनके रिटायरमेंट पर हर महीने कम से कम 10 हजार रुपए की पेंशन उपलब्ध कराई जाएगी। यूनिफाइड पेंशन स्कीम 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी।

Leave feedback about this

  • Service