N1Live Uttar Pradesh यूपी की विधानसभा बनी मॉडल, इसे देखने और सीखने काफी लोग आ रहे : सतीश महाना
Uttar Pradesh

यूपी की विधानसभा बनी मॉडल, इसे देखने और सीखने काफी लोग आ रहे : सतीश महाना

UP assembly has become a model, many people are coming to see and learn from it: Satish Mahana

लखनऊ, 25 फरवरी । उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि यूपी की विधानसभा एक मॉडल के रूप में है। यहां देखने और सीखने के लिए काफी लोग आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सोमवार को कार्यवाही में भाग लेने से पहले पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने यूपी विधानसभा की जमकर तारीफ की है।

उन्होंने कहा कि देश के सभी स्पीकर यहां की विधानसभा को देखने आ रहे हैं। अभी हरियाणा के अध्यक्ष दो दिन यहां की कार्यवाही को देख चुके हैं। उन्होंने विधानसभा का ग्रैंड्योर देखा। दो दिन की कार्यवाही के दौरान वह यहां बैठे। अच्छी बात है कि हर व्यक्ति कहीं न कहीं से कुछ सीखता है। मैं भी सीखकर आता हूं। जब मैं देश की विधानसभा में जाता हूं तो उनके बेस्ट प्रैक्टिसेज को आदान-प्रदान कर उन्हें सीखने में मुझे गर्व की अनुभूति होती है। हरियाणा, पंजाब, गुजरात और कर्नाटक के स्पीकर यहां आ चुके हैं। यूपी की विधानसभा एक मॉडल के रूप में है।

उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान से मैच जीतने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा, “निश्चित रूप से यह देश के हर व्यक्ति के लिए गौरव की बात है। जिस प्रकार से युवा प्रतिभा एकतरफा जीतती है, दूसरी कोई टीम हमारे भारतीय जांबाजों के सामने खड़ी ही नहीं हो पाती है। यह देश के लिए गर्व की बात है और हम सबके लिए प्रसन्नता का विषय है।”

यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू हो चुकी हैं। इस पर उन्होंने कहा, “परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। पीएम बच्चों को टिप्स देते हैं। मैं अभी ग्रैंड डॉटर से बात कर रहा था। आज उसकी परीक्षा है। बच्चों के अंदर कॉन्फिडेंस होना चाहिए। एक सकारात्मक ऊर्जा के साथ जितना भी काम करो, कंस्ट्रेट होकर करें। मैं सभी बच्चों को शुभकामनाएं देता हूं। उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए परीक्षा में सफलता के लिए, उनके डेडिकेशन, डिवोशन और कंसंट्रेशन के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

Exit mobile version