N1Live National यूपी बोर्ड ने घोषित किए नतीजे, सीतापुर जिले का हाईस्कूल और इंटर में लहराया परचम (लीड-1)
National

यूपी बोर्ड ने घोषित किए नतीजे, सीतापुर जिले का हाईस्कूल और इंटर में लहराया परचम (लीड-1)

UP Board declared results, flag hoisted in high school and intermediate of Sitapur district (Lead-1)

प्रयागराज, 20 अप्रैल । यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने प्रयागराज स्थित मुख्यालय में इसकी घोषणा की। हाईस्कूल में 89.55 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है, जबकि इंटरमीडिएट में 82.60 फीसदी छात्र पास हुए हैं।

इस बार के परिणाम की खासियत यह रही कि हाई स्कूल और इंटर दोनों में ही सीतापुर जिले के टॉपर रहे हैं। इस जिले के शुभम और प्राची ने परचम फहराया। बोर्ड के निदेशक डॉ. महेंद्र देव और सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने बताया कि इंटरमीडिएट में सीतापुर के शुभम वर्मा ने 489 अंक लाकर टॉप किया है। दूसरे नंबर पर छह छात्र रहे हैं। इनमें बागपत के विशु चौधरी, अमरोहा की काजल सिंह, सीतापुर की कशिश मौर्या, सिद्धार्थनगर की चार्ली गुप्ता, सीतापुर के राज वर्मा, देवरिया की सुजाता पांडेय शामिल हैं।

सीतापुर के शुभम वर्मा ने 500 में 489 अंक प्राप्त किए हैं। जबकि, 488 नंबर पाकर छह छात्र दूसरे नंबर पर रहे। वहीं, 487 अंक पाकर तीसरे नंबर पर पांच छात्र रहे। हाईस्कूल में भी सीतापुर की प्राची निगम ने 98.50 फीसद अंक के साथ टॉप किया है। दूसरे नंबर पर फतेहपुर की दीपिका सोनकर, तीसरे नंबर पर सीतापुर की नव्या और स्वाती सिंह रही हैं। तीसरे नंबर पर चार छात्र रहे हैं। जालौन की दीपांशी सेंगर और प्रतापगढ़ के अर्पित तिवारी को भी तीसरा स्थान मिला है।

हाईस्कूल टॉपर प्राची इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आगे जाना चाहती हैं। उन्होंने सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दिया है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन नियम से पढ़ाई की। वहीं, इंटर की परीक्षा टॉप करने वाले शुभम के पिता किसान हैं। वह आईएएस बनना चाहते हैं। उन्होंने अपने माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को सफल होने का श्रेय दिया है।

इस साल बोर्ड ने नया रिकॉर्ड बनाया है। पहली बार यूपी बोर्ड ने मुख्यालय और सभी पांच क्षेत्रीय कार्यालय से परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम, परीक्षा कक्षों और मूल्यांकन केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी कराई। बोर्ड ने 12 कार्य दिवस में परीक्षा संपन्न कराने के बाद उतने ही कार्य दिवस में मूल्यांकन संपन्न कराकर सबसे कम समय में दोनों कार्य पूर्ण कराने के रिकॉर्ड के बाद सबसे जल्दी 20 दिन में परिणाम देने का भी रिकॉर्ड बनाया है।

गौरतलब है कि परीक्षा में कुल 55,25,308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें हाईस्कूल में 29,47,311 एवं इंटरमीडिएट में 25,77,997 परीक्षार्थी थे।

Exit mobile version