N1Live Uttar Pradesh यूपी बोर्ड परीक्षा : शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने उतारी छात्रों की आरती, परिजन बोले- इस बार अच्छी है तैयारी
Uttar Pradesh

यूपी बोर्ड परीक्षा : शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने उतारी छात्रों की आरती, परिजन बोले- इस बार अच्छी है तैयारी

UP Board Exam: Education Minister Gulab Devi performed Aarti for the students, family members said - this time the preparation is good

लखनऊ, 25 फरवरी । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई हैं। यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए 54,37,233 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इस बीच, यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने लखनऊ के जुबली गर्ल्स इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को टीका लगाकर परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी।

उधर, वाराणसी में कुल 94,965 छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिले में परीक्षा के लिए 125 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही सीसीटीवी कैमरे से परीक्षार्थियों पर नजर रखी जा रही है।

परीक्षा दे रहे एक छात्र के परिजन रवि पांडेय ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि इस बार उनके बच्चों ने परीक्षा को लेकर अच्छी तैयारी की है। परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन द्वारा अच्छे इंतजाम किए गए हैं।

परिजन जितेंद्र कुमार सोनी ने कहा, “आज मेरा बेटा हाई स्कूल की परीक्षा दे रहा है। मेरे बेटे की तैयारी अच्छी है, उम्मीद है कि उसका रिजल्ट भी अच्छा आएगा।”

परिजन विजय ने कहा कि मेरा बेटा आज परीक्षा दे रहा है और यहां प्रशासन की तरफ से नकलविहिन परीक्षा के लिए अच्छे इंतजाम किए गए हैं।

वहीं, जौनपुर में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए जिले में 218 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर एक लाख 55 हजार 102 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। हाई स्कूल के 74 हजार 938 और इंटर के 80 हजार 164 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा की निगरानी के लिए 6 जोनल मजिस्ट्रेट, 23 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 218 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। जनपद में 24 संवेदनशील और 13 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र चिह्नित किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों की जांच के लिए 6 सचल दस्ते भी गठित किए गए हैं।

साथ ही फिरोजाबाद में आज 70 हजार हाई स्कूल व इंटर के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। जिले में 107 इंटर कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी कैमरों द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। मॉनिटरिंग के लिए तीन अलग-अलग शिफ्टों में कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।

वहीं, गाजियाबाद में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए 66 केंद्र बनाए गए हैं, परीक्षा दो पालियों में होनी है। पहली परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 तक चलेगी, जबकि दूसरी पाली में दोपहर 2:00 से 5:15 तक चलेगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्रों को शुभकामनाएं दी।

सीएम योगी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं। आप सभी पूर्ण आत्मविश्वास, धैर्य और पूरी क्षमता के साथ इस परीक्षा रूपी महोत्सव में सहभाग करें। परीक्षा को अपनी दिनचर्या का एक सहज हिस्सा मानकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें। मां सरस्वती की कृपा आप सभी पर बनी रहे, आप सभी सफल हों, इस हेतु अनेकानेक मंगलकामनाएं।”

Exit mobile version