January 21, 2025
National

यूपी उपचुनाव : मझवां विधानसभा सीट से सुचिस्मिता मौर्य ने दाखिल किया नामांकन

UP by-election: Suchismita Maurya filed nomination from Majhwan assembly seat.

मिर्जापुर, 26 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन शुक्रवार को मझवां विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन के लिए एनडीए के सभी सहयोगी दलों के नेता और जनप्रतिनिधि समेत मंत्री जिला मुख्यालय पहुंचे थे। नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी ने अपनी जीत का दावा किया।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी हमेशा विकास की बात करती है, इसलिए मैं अपने क्षेत्र में विकास के लिए काम करूंगी। पिछले चुनाव में उनका टिकट कटने के बारे में उन्होंने कहा कि टिकट नहीं कटा था। उस समय गठबंधन को टिकट दिया गया था। मुझे फिर से मौका मिला है। मैं जनता के साथ मिलकर काम करूंगी।”

अपने चुनावी मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि विकास का मतलब विकास होता है। सभी अधूरे काम पूरे किए जाएंगे। अपने पिछले कार्यकाल में किए गए कामों को लेकर उन्होंने कहा कि अगर आपने 2017 से पहले मझवां को देखा होगा तो आपको विकास के बारे में पता चलेगा कि बेलबन पुल, भटौली पुल, गरैया नाला का निर्माण हुआ है। मझवां विधानसभा में महिला डिग्री कॉलेज बना है। इसके साथ ही क्षेत्र की सभी सड़कों का चौड़ीकरण हुआ है। ये सभी काम विकास के पर्याय हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश की मझवां विधानसभा सीट से भाजपा ने सुचिस्मिता मौर्य को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसे लेकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।

भाजपा ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए सात सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर से सुरेंद्र दिलेर, करहल से अनुजेश यादव, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिस्मिता मौर्या को उम्मीदवार बनाया गया है।

नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। मतदान 13 नवंबर को तथा मतगणना 23 नवंबर को होगी।

Leave feedback about this

  • Service