N1Live National यूपी : फरियादियों से मिले मुख्यमंत्री योगी, बोले- सुरक्षा और सम्मान के लिए संकल्पित है सरकार
National

यूपी : फरियादियों से मिले मुख्यमंत्री योगी, बोले- सुरक्षा और सम्मान के लिए संकल्पित है सरकार

UP: Chief Minister Yogi meets complainants, says government is committed to security and respect

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लोकभवन में जनता दर्शन कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री एक-एक फरियादी के पास पहुंचे और उनकी बातें ध्यानपूर्वक सुनीं।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर प्रकरण का निस्तारण निश्चित समयावधि में किया जाए तथा समाधान के बाद पीड़ितों से फीडबैक भी लिया जाए। इस दौरान करीब 60 से अधिक लोग अपनी समस्याएं लेकर मुख्यमंत्री से मिले।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हर नागरिक की सुरक्षा, सम्मान और न्याय के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान ही सुशासन की पहचान है। जनता दर्शन में कई फरियादियों ने पुलिस कार्रवाई पर असंतोष व्यक्त किया। कुछ ने चोरी के मामलों में अनावरण होने के बाद भी रिकवरी न होने की शिकायत की, जबकि कई लोगों ने भूमि कब्जे से जुड़ी शिकायतें रखीं। इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल जांच कर कार्रवाई करने और कब्जा हटवाने के निर्देश दिए।

इस दौरान एक फरियादी ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। मुख्यमंत्री ने उसे आश्वस्त करते हुए कहा कि आप अस्पताल से एस्टिमेट भेजिए, बाकी जिम्मेदारी सरकार की है। उन्होंने कहा कि धन के अभाव में किसी का भी इलाज रुकने नहीं दिया जाएगा, क्योंकि सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है। जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने फरियादियों के साथ आए बच्चों से भी मुलाकात की। उन्होंने बच्चों का हालचाल पूछा, उनके सिर पर हाथ फेरकर दुलार किया और चॉकलेट वितरित कीं। मुख्यमंत्री ने कहा, “खूब पढ़ो, जमकर खेलो और अपने माता-पिता व प्रदेश का नाम रोशन करो।

Exit mobile version