February 25, 2025
National

यूपी के सीएम योगी ने फिल्म सिटी का अलॉटमेंट लेटर सौंपा

UP CM Yogi handed over the allotment letter of Film City

ग्रेटर नोएडा, 12 मार्च उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म सिटी के प्रथम चरण के विकासकर्ता कंपनी को अलॉटमेंट लेटर सौंप दिया है।

यमुना अथॉरिटी के सेक्टर-21 में प्रस्तावित फिल्म सिटी के प्रथम चरण के लिए देश-विदेश की कई बड़ी कंपनियों ने अपना दावा पेश किया था। इसमें बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी को फिल्म सिटी के प्रथम चरण के विकास का काम मिला है।

फाइनेंसियल बिड में तय हुआ है कि बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप यमुना क्षेत्र की इंटरनेशनल फ़िल्म सिटी बनाएंगे। पहले चरण की अनुमानित लागत 1,510 करोड़ रुपए है। हालांकि, 1,000 एकड़ में विकसित होने वाली फिल्म सिटी की कुल लागत 10,000 करोड़ होगी।

इसमें 75 एकड़ में कॉमर्शियल और 155 एकड़ में फिल्म सिटी से जुड़ी गतिविधियों का ढांचा तैयार होगा। फिल्म सिटी को विकसित करने वाली कंपनी को 90 साल का लाइसेंस दिया जाएगा। जल्द ही फिल्म सिटी का काम भी शुरू होगा।

Leave feedback about this

  • Service