January 7, 2026
National

यूपी : शाहजहांपुर में मौलाना तौकीर रजा के बेटे की कार से ड्रग्स और सिरिंज बरामद

UP: Drugs and syringes recovered from Maulana Tauqeer Raza’s son’s car in Shahjahanpur

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में मंगलवार रात एक बड़े सड़क हादसे के बाद सनसनीखेज खुलासा सामने आया है। बरेली के चर्चित मौलाना तौकीर रजा खां के बेटे फरमान रजा की कार से ड्रग्स और सिरिंज बरामद की गई है। हादसे के बाद पुलिस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया।

मामला तिलहर थाना क्षेत्र के कछियानी खेड़ा, नेशनल हाईवे का है, जहां रात करीब 9 बजे फरमान रजा की वर्ना कार ने रोडवेज बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि फरमान रजा को गंभीर चोट नहीं आई। सूचना मिलते ही तिलहर पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवार युवक को हिरासत में ले लिया। जब पुलिस ने कार की डिग्गी खोलने को कहा तो फरमान रजा लगातार टालमटोल करता रहा। संदेह गहराने पर एसपी ग्रामीण दीक्षा अरुण भंवरे भी मौके पर पहुंचीं।

सख्ती के बाद डिग्गी खुलवाई गई, जहां से एक बैग बरामद हुआ। बैग की तलाशी लेने पर पुलिस को सफेद रंग का पाउडर (ड्रग्स) और एक सिरिंज मिली। बरामद ड्रग्स का वजन करीब आधा ग्राम बताया जा रहा है। पुलिस पूछताछ में फरमान रजा ने स्वीकार किया कि वह खुद ड्रग्स का सेवन करता है। इसके बाद आरोपी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया।

पुलिस के मुताबिक फरमान रजा इलाहाबाद जाने के लिए निकला था, लेकिन रास्ते में अचानक प्लान बदलकर वापस लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ। एसपी ग्रामीण दीक्षा अरुण भंवरे ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच जारी है।

Leave feedback about this

  • Service