February 1, 2025
National

मथुरा कोर्ट की सुरक्षा संभालेंगे यूपी एसएसएफ के जवान

UP SSF personnel will handle the security of Mathura Court

मथुरा, 12 जुलाई । उत्तर प्रदेश सरकार ने विशेष सुरक्षा के लिए यूपी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (यूपीएसएसएफ) का गठन किया है। अब मथुरा न्यायालय परिसर में यूपीएसएसएफ के जवान तैनात रहेंगे। पूरे परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी इनकी होगी।

अभी तक न्यायालय की सुरक्षा सिविल पुलिस के हवाले थी। अब यूपी एसएसएफ के जवान 24 घंटे यहां तैनात रहेंगे।

पहले दिन न्यायालय परिसर में जवानों को ब्रीफ किया गया और फ्लैग मार्च कराया गया। यूपी एसएसएफ के कमांडेंट राम सुरेश ने कहा कि शासन से मथुरा न्यायालय की सुरक्षा का जिम्मा उन्हें मिला है। आगे जैसे निर्देश आएंगे, उसके हिसाब से प्रमुख महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा रहेगी।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा में कुछ दिनों तक जनपद के पुलिस बल के जवान हमारे जवान के साथ रहेंगे, फिर स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के जवान पूरी तरह से जिम्मेदारी संभाल लेंगे। लगभग 100 जवानों को कोर्ट की सुरक्षा में लगाया गया है। हमारी कोशिश होगी कि आम जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जून 2020 में उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स का गठन किया था। दरअसल स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के जवान संवेदनशील इमारतों, धार्मिक स्थलों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में तैनात रहते हैं।

Leave feedback about this

  • Service