N1Live National अमित शाह से मिले उपेंद्र कुशवाहा, बिहार की राजनीतिक स्थिति और लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा
National

अमित शाह से मिले उपेंद्र कुशवाहा, बिहार की राजनीतिक स्थिति और लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा

Upendra Kushwaha met Amit Shah, discussed the political situation of Bihar and the strategy of Lok Sabha elections.

नई दिल्ली, 10 फरवरी । बिहार में नीतीश कुमार के फिर से भाजपा के साथ आने और राज्य में एनडीए गठबंधन की सरकार बनने के बाद राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को नई दिल्ली में पहली बार केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की।

बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान बिहार की राजनीतिक स्थिति और लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई। नीतीश कुमार के फिर से एनडीए गठबंधन में शामिल हो जाने के बाद भाजपा को अपने सहयोगी दलों के साथ लोकसभा सीटों के बंटवारे के फॉर्मूले पर फिर से विचार करना पड़ रहा है।

हालांकि, भाजपा ने अपने सहयोगियों को आश्वस्त करते हुए पहले ही यह इशारा कर दिया है कि भाजपा अपने किसी भी पुराने सहयोगी का साथ नहीं छोड़ेगी।

उपेंद्र कुशवाहा ने अमित शाह के साथ मुलाकात की तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, “बिहार में नये स्वरूप में एनडीए के आने के पश्चात आज दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से उनके आवास पर पहली मुलाकात हुई।”

Exit mobile version