N1Live National बागेश्वर धाम में कन्या विवाह महोत्सव में शामिल हुईं उर्वशी रौतेला, कहा- ‘यहां आकर बहुत खुशी महसूस हुई’
National

बागेश्वर धाम में कन्या विवाह महोत्सव में शामिल हुईं उर्वशी रौतेला, कहा- ‘यहां आकर बहुत खुशी महसूस हुई’

Urvashi Rautela attended the Kanya Vivah Mahotsav in Bageshwar Dham, said- 'I felt very happy coming here'

बागेश्वर धाम में आयोजित कन्या विवाह महोत्सव में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला शामिल हुईं। उनका कहना है कि मुझे यहां आकर बहुत खुशी हुई। इस दौरान उर्वशी रौतेला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं यह कहूंगी कि आज मुझे बेहद सुख की अनुभूति हो रही है, क्योंकि मैंने अपना बहुत पुराना सपना पूरा किया है।

अभिनेत्री ने आगे कहा कि मेरा सपना 251 जोड़ों की शादी कराने का था, जिसमें से कई महिलाएं गरीब परिवारों की हैं। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ संभव हो सकता है। शास्त्री जी और सभी लोग आए। हमारे पूज्य शास्त्री जी के साथ-साथ राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र का भी इसमें बहुत बड़ा समर्थन रहा। हम एक नेक कार्य कर पाए, इसलिए मुझे बहुत खुशी है। यह सब महाशिवरात्रि पर हुआ है, जिसके बारे में कहा जाता है कि इस दिन होने वाली शादियां बहुत शुभ होती हैं।

मंदिर में कैंसर अस्पताल बनने जा रहा है, इस पर उर्वशी रौतेला ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि मंदिर परिसर में एक अस्पताल भी बनने जा रहा है।

बता दें कि 25 फरवरी को उर्वशी रौतेला का जन्मदिन था। उन्होंने अपने जन्मदिन की पार्टी से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह सोशल मीडिया सेलिब्रिटी ओरी के साथ डांस करती नजर आई थीं। अभिनेत्री ने पोस्ट में बताया था कि उन्होंने हीरे जड़ी ड्रेस पहन रखी है।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सोशल मीडिया पर्सनालिटी ओरी (ओरहान अवत्रामणि) के साथ अपने 31वें जन्मदिन का जश्न मनाती नजर आई थीं। रौतेला अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘डाकू महाराज’ के गाने ‘दबीबी दबीबी’ पर झूमती कैमरे में कैद हुई थीं।

Exit mobile version