N1Live National अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का रूस और यूक्रेन से बात करना सराहनीय : विदेशी मामलों के एक्सपर्ट
National

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का रूस और यूक्रेन से बात करना सराहनीय : विदेशी मामलों के एक्सपर्ट

US President Trump's talks with Russia and Ukraine are commendable: Foreign affairs expert

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन कॉल पर बात को लेकर विदेशी मामलों के जानकार प्रोफेसर स्वर्ण सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने दोनों पक्षों से बात करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप की सराहना की

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच ट्रंप और पुतिन के बीच हुई बात पर प्रोफेसर स्वर्ण सिंह ने कहा, “हालात में जैसा बदलाव आया है, वो बहुत ही सराहनीय है। हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप अपने चुनावी भाषणों में कहते थे कि वो 24 घंटे के अंदर दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध को रुकवा सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लेकिन उन्होंने दोनों पक्षों जेलेंस्की और पुतिन से बात की है। वो सराहनीय है। लगभग ऐसी सहमति हो गई है कि दोनों देशों के बीच 30 दिन का युद्ध विराम हो सकता है।”

उन्होंने आगे कहा, “पुतिन और जेलेंस्की की तरफ से रूझान सकारात्मक नहीं हैं। दोनों एक-दूसरे पर हमेशा दोष लगाते हैं। पुतिन युद्ध विराम के लिए अपनी पांच शर्तें रखी हैं। उनकी शर्तें मानी जाएगी या नहीं, इस पर शंका बना हुआ है। बात को तेजी से युद्ध विराम की ओर मोड़ देना अच्छा संकेत है, लेकिन संकट अभी भी बना रहेगा।”

युद्ध विराम के कारण भारत पर पड़ने वाले असर को लेकर उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति पुतिन ने हाल ही में कई अंतर्राष्ट्रीय नेताओं की सराहना की। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, चीन के राष्ट्रपति के साथ भारत के प्रधानमंत्री की भी सराहना की। भारत अकेला ऐसा देश है, जो दोनों देशों से लगातार बात करता रहा है। रूस के साथ साथ भारत बहुत बड़ा व्यापार करता है, वहीं यूक्रेन को मानवीय सहायता पहुंचाता है। ऐसे में भारत के योगदान की सराहना हुई है। मुझे लगता है कि अगर कोई भी अंतर्राष्ट्रीय फौज के तैनाती की बात होगी, तो पुत‍िन भारत की सेना को लेकर सहमति बना सकते हैं। भारत का योगदान रहा है, और आगे भी रहेगा। हमारी तटस्थता का पूरा रुझान शांति बनाए रखने के पक्ष में हैं।”

Exit mobile version