January 24, 2025
National

जूम एप से किराए पर लेते थे लग्जरी कार और करते थे नशे का व्यापार, दो शातिर गिरफ्तार

Used to rent luxury cars through Zoom app and do drug trade, two criminals arrested

नोएडा, 22 फरवरी । नोएडा के थाना सेक्टर-20 पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो ऐसे तस्करों को गिरफ्तार किया है जो जूम एप के जरिए कार को किराए पर लेते थे और नशे का कारोबार करते थे।

पुलिस ने उनके पास से करीब एक क्विंटल गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत तकरीबन 25 लाख रुपए बताई जा रही है। इनके पास से मिली दो लग्जरी कारों को भी जब्त किया गया है।

पुलिस के मुताबिक विकास शर्मा और कपिल चौधरी को अट्टा अंडरपास के विनायक हॉस्पिटल से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से एक क्विंटल गांजा बरामद हुआ। घटना में इस्तेमाल स्कॉर्पियो और रेनॉल्ट काइगर गाड़ी भी जब्त की गई।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वो कई महीने से गांजा तस्करी का काम कर रहे हैं। ओडिशा, शिलॉन्ग आदि जगहों से कम कीमत पर नशे का सामान लाकर उत्तर भारत में बेचते थे। इससे मिली रकम से अपने शौक पूरे करते थे।

पुलिस ने बताया कि गिरोह का मास्टरमांइड कपिल चौधरी अपने साले की हत्या के आरोप में जेल भी जा चुका है। वह अपने साथियों, मामा-भांजा के साथ मिलकर तीन महीने से लगातार गांजा तस्करी का काम कर रहा था। कपिल चौधरी की शह पर मामा-भांजा विकास शर्मा और कुनाल लग्जरी कार किराए पर लेकर ओडिशा और शिलॉन्ग से गांजा खरीदकर लाते थे। पुलिस फरार कुनाल की तलाश कर रही है।

Leave feedback about this

  • Service