N1Live National उत्तर प्रदेश: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का अखिलेश यादव को जवाब, ‘सपा का सनातन से कोई लेना-देना नहीं’
National

उत्तर प्रदेश: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का अखिलेश यादव को जवाब, ‘सपा का सनातन से कोई लेना-देना नहीं’

Uttar Pradesh: Deputy Chief Minister Brajesh Pathak's reply to Akhilesh Yadav, 'SP has nothing to do with Sanatan'

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार किया है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के विषय पर अखिलेश यादव के आरोपों को लेकर ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी का सनातन संस्कृति से कोई लेना-देना नहीं है।

अखिलेश यादव ने अपने एक बयान में कहा कि भाजपा सनातन धर्म का अपमान कर रही है। इस पर जवाब देते हुए शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “समाजवादी पार्टी को बोलने का कोई अधिकार नहीं है। पहले उसे जवाब देना होगा कि जब अयोध्या धाम में कार सेवक इकट्ठा हुए थे, तो उन्होंने निहत्थे कार सेवकों पर गोली क्यों चलाई और सरयू नदी के पानी को खून से क्यों रंगा।”

उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा, “अखिलेश यादव सिर्फ ढोंग कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी का सनातन संस्कृति से कोई लेना-देना नहीं है। इतिहास समाजवादी पार्टी को कभी माफ नहीं करेगा।”

समाजवादी पार्टी को जाति आधारित दल बताते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि ऐसे दल जाति-धर्म, संप्रदाय के आधार पर समाज में विभेद डालते हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा, “अगर समाजवादी पार्टी जाति के आधार पर वोट न मांगे तो यह दो टके की पार्टी रह जाएगी। मुस्लिम समाज भी तय कर ले कि वह अपना नुमाइंदा आगे बढ़ाएगा तो समाजवादी पार्टी प्रधानी का चुनाव भी नहीं जीत सकती है।”

इसी बीच, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर उनकी स्मृतियों को नमन करता हूं। उन्होंने भारत माता को ब्रिटिश शासन से आजाद कराने के लिए जो संघर्ष किया, वह देश और दुनिया भर के युवाओं को प्रेरित करता रहेगा।”

उन्होंने कहा कि जहां-जहां आजादी के संघर्ष होते हैं, वहां नेताजी की स्मृतियां उन देशों को प्रेरणा देने का काम करती हैं। प्रदेश सरकार की तरफ से नेताजी के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं।

प्रदेशवासियों से अपील करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा, “मां भारती के तिरंगे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह दुनिया के सर्वोच्च शिखर पर ‘विकसित भारत’ के संकल्प के साथ पहुंचाने का बीड़ा उठाया है, सभी लोग प्रधानमंत्री मोदी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने के लिए तैयार रहें।”

Exit mobile version