April 16, 2025
Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश : संभल में सत्यव्रत पुलिस चौकी का उद्घाटन, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया स्वागत

Uttar Pradesh: Satyavrat police post inaugurated in Sambhal, welcomed by people of Muslim community

संभल, 8 अप्रैल । उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के ठीक सामने सत्यव्रत पुलिस चौकी बनकर तैयार हो गई है। रविवार को इसका उद्घाटन किया गया। इस दौरान मुस्लिम समाज के कई लोगों ने संभल के पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।

सत्यव्रत पुलिस चौकी शाही जामा मस्जिद के ठीक सामने बनी है। चौकी का नाम संभल के प्राचीन नाम पर रखा गया है। पुराणों में संभल को सत्यव्रत के नाम से पहचाना जाता है। चौकी के प्रवेश द्वार पर महाभारत की आकृति उकेरी गई है और भगवान कृष्ण अर्जुन को गीता का उपदेश देते दिखाई दे रहे हैं।

मुस्लिम युवक जिया ने आईएएनएस से कहा, “एसपी और डीएम साहब का हमने स्वागत किया है, क्योंकि सत्यव्रत चौकी बनी है, जिसकी हमें बहुत खुशी हुई। यहां पर चौकी का होना बहुत जरूरी था। चौकी बनवाने में मुस्लिम समाज के लोगों ने भी बहुत मदद की। मुस्लिम समुदाय के 25 लोगों ने एसपी और डीएम साहब का स्वागत किया। पुलिस चौकी बनने से हमें बहुत फायदा मिलेगा, सारे विवादों का अब निपटारा होगा।”

मोहम्मद मोहसिन ने भी पुलिस चौकी बनने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि सत्यव्रत चौकी का बनना बहुत जरूरी था। हमें इस पर खुशी हुई और हमने इसका स्वागत किया। प्रशासन के लोग हमारे लिए अच्छा काम कर रहे हैं, इसलिए हम प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं।

एक अन्य स्थानीय मोहम्मद समीर ने बताया, “हमारे सहयोग के लिए सत्यव्रत पुलिस चौकी का उद्घाटन हुआ है। हम हर वक्त प्रशासन के सहयोग में हैं और आगे भी बने रहेंगे। यह बहुत ही खुशी की बात है।”

उल्लेखनीय है कि संभल उत्तर प्रदेश के संवेदनशील जिलों में से एक है। हाल ही में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान यहां हिंसा भड़की थी, जिसके बाद से विशेष धार्मिक आयोजनों और त्योहारों के समय जिले की सुरक्षा बढ़ा दी जाती है।

Leave feedback about this

  • Service