April 4, 2025
Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश : मऊ में 25 हजार के इनामी दो बदमाश गिरफ्तार, एक को लगी गोली

Uttar Pradesh: Two criminals carrying a bounty of 25 thousand rupees arrested in Mau, one injured

लखनऊ, 4 अप्रैल । यूपी के मऊ में 25 हजार इनाम के दो बदमाश गिरफ्तार हुए हैं, जिनमें एक को पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लग गई है। उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मऊ के अपर पुलिस अधीक्षक महेश कुमार सिंह अत्रि ने बताया कि जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान में देर रात थाना घोसी में पुलिस, एसओजी और स्वाट टीम को बड़ी सफलता मिली है।

थाना घोसी में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर नरेश और कोमल को गिरफ्तार किया गया है। यह बदायूं के रहने वाले हैं। इन पर 25-25 हजार का इनाम घोषित था। इन्हें थाना घोसी के सरहा पुलिया से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान नरेश के पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से 14 अदद सफेद धातु, वजन 797 ग्राम, एक देशी तमंचा 315 बोर, तीन कारतूस जिंदा, दो पेचकस, और एक प्लास बरामद हुआ है। सभी आवश्यक कार्यवाही जारी है। डॉक्टर प्रदीप यादव ने बताया कि एक गन शॉट का मामला आया है। मरीज का नाम नरेश है। यह बदायूं का रहने वाला है और उसे सुबह चार बजे लाया गया था। मरीज की हालत को देखते हुए जो तत्काल इलाज उपलब्ध था, वह उपलब्ध कराया गया। इसके बाद उसे सर्जरी विभाग में भर्ती करवाया गया है। आगे की कार्रवाई हो रही है।

उन्होंने बताया कि पुलिस घायल को लेकर आई थी और फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। आगे की जो भी कार्रवाई है, वो की जाएंगी। पुलिस ने बताया कि जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार पुलिस की कार्रवाई चल रही है। इसी क्रम में आज की कार्रवाई की गई, जिसमें दो 25 हजार के इनामी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं।

Leave feedback about this

  • Service