N1Live National तीन नए आपराधिक कानून लागू करने पर उत्तराखंड सीएम ने पीएम मोदी का जताया आभार
National

तीन नए आपराधिक कानून लागू करने पर उत्तराखंड सीएम ने पीएम मोदी का जताया आभार

Uttarakhand CM expressed gratitude to PM Modi for implementing three new criminal laws

देहरादून, 1 जुलाई । देश में तीन नए आपराधिक कानून लागू हो चुके हैं। भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के लागू होने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया।

सीएम धामी ने कहा कि सोमवार से पूरे देश में तीन नए आपराधिक कानून लागू कर दिये गये हैं। आज का दिन काफी ऐतिहासिक है, क्योंकि अंग्रेजों के समय से चले आ रहे जटिल पुराने कानून को सरल किया गया है।

उन्होंने कहा कि पुराने कानून से न्याय मिलने में काफी परेशानी होती थी। अपराधी सजा से बच जाते थे, पुलिस को परेशानी होती थी, उन्हें ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ती थी। वैसे कानून को भी सरल कर दिया गया है। नए कानून के लागू होने के बाद आम आदमी को अब जल्दी न्याय मिलेगा।

उन्होंने कहा कि नए कानून के लागू होने को लेकर प्रदेश सरकार की तरफ से सारी तैयारियां की जा चुकी हैं। बीस करोड़ रुपये का बजट भी स्वीकृत किया जा चुका है। उन्होंने पुलिस विभाग और आम जनता को बधाई तथा शुभकामनाएं दीं।

डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि इस नए कानून के लागू होने से प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर में कानून-व्यवस्था दुरुस्त होगी। यह कानून दिसंबर 2023 में ही संसद से पारित हो गया था। इसे लागू करने से पहले सभी पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

Exit mobile version