देहरादून, 2 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने भाजपा से छह सवाल पूछे हैं।
उत्तराखंड कांग्रेस सह प्रभारी दीपिका पांडे ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर भाजपा सरकार से छह सवाल पूछे।
कांग्रेस ने अंकिता भंडारी हत्याकांड, बाबा केदारनाथ धाम से 230 किलो सोना गायब होने, उत्तराखंड में बढ़ती बेरोजगारी, पेपर लीक और भर्ती घोटाला, अग्निवीर योजना, महिला अपराध के अलावा भ्रष्टाचार, भूमि कानून की अनदेखी और खनन माफिया को संरक्षण को लेकर सवाल पूछे हैं।