January 20, 2025
National

अनावश्यक हूटर के प्रयोग पर उत्तराखंड डीजीपी ने दिए सख्त निर्देश

देहरादून, अनावश्यक हूटर के प्रयोग पर उत्तराखंड के डीजीपी ने कड़ा रुख अपनाते हुए सख्त निर्देश दिए हैं।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी जनपद प्रभारियों को अपने-अपने जनपदों एस्कोर्ट एवं पायलट में लगे वाहनों के आवागमन के दौरान सामान्य परिस्थितियों एवं खाली सड़कों पर अनावश्यक रूप से हूटर का प्रयोग नहीं करने को कहा है।

इससे पहले भी पुलिस के वाहनों के आवागमन के दौरान सामान्य परिस्थितियों में अनावश्यक रूप से हूटर का प्रयोग न किये जाने के निर्देश दिए थे। लेकिन अब डीजीपी ने सख्त रूप अपना लिया है।

Leave feedback about this

  • Service