November 24, 2024
National

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने महासू देवता मंदिर के मास्टर प्लान पर की चर्चा

देहरादून, 24 फरवरी । उत्तराखंड के पर्यटन, धर्मस्व, संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने शनिवार को पर्यटन विकास परिषद की बैठक में महासू देवता मंदिर मास्टर प्लान बनाने को लेकर चर्चा की।

उन्होंने महासू देवता मास्टर प्लान के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करने के साथ मंदिर परिसर को सांस्कृतिक एवं पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने और सड़कों की कनेक्टिविटी के लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि महासू महाराज का पूरा मास्टरप्लान बन रहा है। महासू महाराज से हमने आज्ञा ली है। उनसे अनुमति लेने के बाद ही मास्टरप्लान बन रहा है, जिसमें पूरे ट्रैफिक जाम से निजात मिले और गाडियां पार्क हो सके, दर्शनार्थी दर्शन कर सकें और जो मेला लगता है, जागरा उसमें सब सम्मलित हो सकें, तो ठठियार को जोड़ते हुए एक मास्टरप्लान पूरा बनाया जा रहा है। जो उस क्षेत्र के लिए एक बहुत बड़ी सौगात है।

सतपाल महाराज ने कण्व आश्रम को पौराणिक ग्रंथों के अनुरूप विकसित करने के साथ-साथ वहां हस्तिनापुर के राजा दुष्यंत एवं शकुंतला की प्रतिमा प्रदर्शित करने और उसे बौद्धिक सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित करने के भी दिशानिर्देश दिए।

Leave feedback about this

  • Service