January 21, 2025
National

उत्तरकाशी हादसा : टनल में फंसे मजदूरों की पुलिस ने पाइप के जरिए कराई परिजनों से बात

Uttarkashi accident: Police made the workers trapped in the tunnel talk to their families through a pipe.

उत्तरकाशी, 14 नवंबर । सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बचाव एवं राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं। 900 मिमी व्यास के पाइप व ऑगर ड्रिलिंग मशीन साइट पर पहुंच गई है। मशीन से ड्रिलिंग की जा रही है। पुलिस ने टनल के अन्दर फंसे श्रमिकों से पाइप के माध्यम से उनके परिजनों से बातचीत भी करवाई है।

उत्तरकाशी पुलिस के सीओ ऑपरेशन प्रशांत कुमार द्वारा टनल के अन्दर फंसे श्रमिकों से पाइप के माध्यम से उनके परिजनों की बातचीत करवाकर धैर्य बंधाया जा रहा है। सभी श्रमिक सुरक्षित हैं।

अंदर फंसे कोटद्वार निवासी गंभीर सिंह नेगी के बेट ने उनसे सम्पर्क कर कुशलक्षेम जानी। साथ ही उनको बाहर से शासन- प्रशासन द्वारा तेजी से किये जा रहे रेस्क्यू कार्यों की जानकारी दी। उत्तरकाशी पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा भी श्रमिकों के परिजनों से सम्पर्क कर उनको अपडेट दिया जा रहा है। सुरंग में रसद, पानी व ऑक्सीजन की लगातार आपूर्ति की जा रही है।

Leave feedback about this

  • Service