N1Live National वडनगर को मिला संग्रहालय, लोगों ने कहा – ‘पीएम मोदी के जन्म स्थान को मिल रही नई पहचान’
National

वडनगर को मिला संग्रहालय, लोगों ने कहा – ‘पीएम मोदी के जन्म स्थान को मिल रही नई पहचान’

Vadnagar gets a museum, people said - 'PM Modi's birth place is getting a new identity'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मेहसाणा के वडनगर में गुरुवार को विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ किया, जिसमें 298 करोड़ की लागत से निर्मित ‘पुरातात्विक अनुभवात्मक संग्रहालय’ भी शामिल है।

दरअसल, यह देश में विकसित अपनी तरह का पहला ऐसा संग्रहालय है, जहां विजिटर्स को पुरातात्विक स्थल का अनुभव होगा। इस संग्रहालय में मिट्टी के बर्तनों, शंख निर्माण (उत्पाद और कच्चा माल), सिक्के, आभूषण, हथियार और औजार, मूर्तियां तथा कंकाल अवशेषों से संबंधित लगभग 5,000 से अधिक कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं।

वडनगर संग्रहालय के उद्घाटन पर स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की। वर्षा बेन पटेल ने कहा, “मैं पीएम मोदी का आभार व्यक्त करती हूं। उनकी वजह से वडनगर का नाम देश-विदेश तक फैल रहा है। आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कई योजनाओं का उद्घाटन किया, जिससे यहां का काफी कायाकल्प हुआ है।”

स्थानीय निवासी कनक सिंह ने कहा, “वडनगर में आज कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है, जिसका फायदा पूरे गुजरात को होगा। प्रेरणा स्कूल के कायाकल्प से पूरे देश के बच्चे यहां से प्रेरणा लेने आएंगे।”

प्रवीण सिंह ने वडनगर को मिली सौगात पर कहा, “वडनगर को पीएम मोदी के जन्म स्थल के रूप में जाना जाता है। यह शहर सात बार बना और इतनी ही दफा इसे तबाह भी किया गया। यह शहर ऐतिहासिक रूप से भी काफी अहम है। आज संग्रहालय समेत कई योजनाओं का उद्घाटन किया गया है, जिससे यहां के लोगों को काफी लाभ मिलेगा।”

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संग्रहालय से जुड़ी कुछ तस्वीरों को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया। उन्होंने लिखा, “वडनगर देश के उन प्रसिद्ध पुरातात्विक स्थलों में से एक है, जहां आज भी हमारी प्राचीन सभ्यता के अवशेष प्राप्त होते हैं। आज वडनगर में 298 करोड़ की लागत से निर्मित ‘पुरातात्विक अनुभवात्मक संग्रहालय’ का उद्घाटन किया। संग्रहालय भवन और उत्खनन परिसर – दो भागों में विभाजित इस स्थल पर आने वाले दिनों में देश-विदेश के इतिहासकारों, शोधकर्ताओं और संस्कृति प्रेमियों को हमारी सभ्यता को जानने का अवसर मिलेगा। साथ ही, यह स्थल मोदी जी के ‘विकास भी, विरासत भी’ के संकल्प को साकार करते हुए युवाओं को देश के गौरवशाली इतिहास से परिचित कराएगा।”

Exit mobile version