N1Live Entertainment वरुण धवन स्टारर ‘बेबी जॉन’ क्रिसमस पर होगी रिलीज
Entertainment

वरुण धवन स्टारर ‘बेबी जॉन’ क्रिसमस पर होगी रिलीज

Varun Dhawan starrer 'Baby John' to release on Christmas

मुंबई, 27 जून । एक्टर वरुण धवन की अपकमिंग एक्शन ड्रामा फिल्म ‘बेबी जॉन’ को नई रिलीज डेट मिल गई है। यह फिल्म पहले 31 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया। मेकर्स ने अपडेट जारी करते हुए बताया कि यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को रिलीज होगी।

वरुण ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया। पोस्टर में उन्होंने हाथ में चाकू पकड़ा हुआ है। उनके चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आ रहा है और वह हथियार लिए कई लोगों से घिरे हुए हैं।

इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”इस साल क्रिसमस और भी मजेदार होने वाला है। 25 दिसंबर को ‘बेबी जॉन’ की रिलीज के लिए तैयार हो जाइए।”

इस फिल्म के जरिए कीर्ति सुरेश हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं। इसके अलावा, इस फिल्म में वामिका गब्बी भी अहम रोल में दिखेंगी। इसके अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव भी नजर आएंगे।

फिल्म का संगीत एस थमन ने दिया है।

फिल्म का निर्माण एटली के ए फॉर एप्पल स्टूडियोज, सिने1 स्टूडियोज और जियो स्टूडियोज के बैनर तले हो रहा है। इसे प्रिया एटली, मुराद खेतानी और ज्योति देशपांडे ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

बता दें कि ‘बेबी जॉन’ साल 2016 में आई एटली की सुपरहिट फिल्म ‘थेरी’ का रीमेक है, जिसमे थलपति विजय, सामंथा रुथ प्रभु और एमी जैक्‍सन लीड रोल में थे।

‘बेबी जॉन’ 25 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म सीधे आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ मूवी से टकराएगी। ये फिल्म भी इसी साल क्रिसमस पर सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। हालांकि, अभी तक रिलीज डेट को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में जेनेलिया देशमुख और आमिर पहली बार एक साथ नजर आएंगे।

वरुण धवन को अब से पहले नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित रोमांटिक ड्रामा ‘बवाल’ में देखा गया था, जिसमें जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में थीं। यह फिल्म बीते साल 21 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी।

उन्होंने हॉरर कॉमेडी ‘मुंज्या’ में भी कैमियो किया।

वरुण के अपकमिंग प्रोजेक्ट में ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ और ‘सिटाडेल: हनी बनी’ भी शामिल हैं।

Exit mobile version