January 21, 2025
National

हल्द्वानी में छोटा कैलाश जा रहा वाहन 50 मीटर गहरी खाई में गिरा, दो की मौत

Vehicle going to Chhota Kailash fell into 50 meter deep ditch in Haldwani, two died

हल्द्वानी, 14 मई । हल्द्वानी-भीमताल मार्ग पर सोमवार को एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, पिकअप चालक घायल है।

दरअसल, सोमवार को एक पिकअप वाहन रानीबाग के अमृतपुर से छोटा कैलाश जा रहा था। इसी दौरान वाहन हादसे का शिकार हो गया। घायल चालक को इलाज के लिए हल्द्वानी एसटीएच में भर्ती किया गया है।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को खाई से बाहर निकाला। हादसे में बिशन दत्त पांडे (70) और मनीष पडलिया की मौके पर ही मौत हो गई। चालक धीरज घायल हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पिकअप वाहन का क्रॉस टूटने के चलते हादसा हुआ।

Leave feedback about this

  • Service