May 18, 2025
National

‘देवा’ के साथ बॉलीवुड में कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनकर बेहद खुश: पावेल गुलाटी

Very happy to be a part of cop universe in Bollywood with ‘Deva’: Pavail Gulati

मुंबई, 30 जुलाई । शाहिद कपूर स्टारर ‘देवा’ अगले साल 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा, एक्टर पावेल गुलाटी भी नजर आएंगे। वह एक पुलिस वाले की भूमिका में दिखाई देंगे।

पावेल गुलाटी ने बॉलीवुड में कॉप यूनिवर्स में काम करने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि बॉलीवुड ने पिछले कुछ सालों में पुलिस पर आधारित कई शानदार फिल्में बनाई हैं।

पावेल ने कहा, ”मैं ‘देवा’ के साथ बॉलीवुड में कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। इस शैली का हमारे सिनेमा में इतिहास रहा है, जिसमें ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने न केवल मनोरंजन किया है बल्कि कई पीढ़ियों के दर्शकों को प्रेरित भी किया है। इसमें योगदान देना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है।”

बॉलीवुड में हाल के दशकों में पुलिस पर कई आइकोनिक फिल्में बनाई गई हैं, जिनमें ‘जंजीर’, ‘सिंघम’, ‘दबंग’, ‘मर्दानी’, ‘सरफरोश’, ‘खाकी’, ‘गंगाजल’, ‘सूर्यवंशी’ और ‘सिम्बा’ शामिल हैं।

एक्टर ने कहा, “बॉलीवुड ने पिछले कुछ दशकों में कुछ अद्भुत फिल्में बनाई हैं। इन फिल्मों ने कहानी कहने की क्षमता, मार धाड़ वाले सीक्वेंस और किरदार के मामले में नया बेंचमार्क स्थापित किया है।”

पावेल ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि ‘देवा’ के साथ, मैं इस आइकोनिक शैली में कुछ नया लाने में कामयाब रहूंगा।”

हाल ही में शाहिद ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से अपना एक रफ एंड टफ लुक रिवील किया था। पोस्टर में एक्टर ‘पुलिस’ लेबल वाली बुलेटप्रूफ जैकेट पहने नजर आए और हाथ में बंदूक पकड़ी हुई थी।

फिल्म में शाहिद का धांसू अवतार है। इसमें वह जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे।

एक्टर ने पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”वायलेंट वैलेंटाइन डे के लिए तैयार हो जाइए। फिल्म ‘देवा’ 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”

पहले यह फिल्म 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज होने वाली थी। इस दौरान रजनीकांत की ‘वेट्टैयन’ और आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ समेत और दो और फिल्में रिलीज होगी। ‘देवा’ के मेकर्स का इन दो बड़े स्टार्स की फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी मूवी रिलीज नहीं करनी थी, जिसके चलते फिल्म की रिलीज डेट को 14 फरवरी 2025 तक टाल दिया गया।

जी-स्टूडियोज के बैनर तले बन रही ‘देवा’ को रोशन एंड्यूज ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म के निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं। वहीं सिनेमैटोग्राफी अमित रॉय ने की है और फिल्म को ए श्रीकर प्रसाद ने एडिट किया है।

पावेल गुलाटी ने शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म ‘माई नेम इज खान’ के लिए असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था।

2014 में ‘युद्ध’ से बतौर एक्टर टेलीविजन में डेब्यू किया। फीचर फिल्म के बजाय पावेल ने 2016 में फिल्मों की दुनिया में कदम रखने के लिए शॉर्ट फिल्म ‘क्वीन ऑफ हार्ट्स’ को चुना। तब से उन्होंने ‘इत्तेफाक’, ‘कलंक’, ‘घोस्ट स्टोरीज’, ‘थप्पड़’, ‘दोबारा’, ‘गुडबाय’ और ‘आई लव यू’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

Leave feedback about this

  • Service