January 29, 2025
National

दिग्गज कांग्रेस नेता बोले, ‘हमारे पूर्वजों ने आजादी के लिए लड़ी लड़ाई लेकिन भाजपा उनका अपमान कर रही’

Veteran Congress leader said, ‘Our ancestors fought for independence but BJP is insulting them’

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू में हो रही कांग्रेस की ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली को लेकर कांग्रेस नेता खासा उत्साहित हैं। दिग्गज हरियाणा के अजय सिंह यादव और कर्नाटक के बीके हरिप्रसाद ने आईएएनएस से बातचीत में दावा किया कि इस रैली का मकसद संविधान और देश को ताकत देना है।

कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा, “साल 2014 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से संविधान पर हमला किया जा रहा है। आज की रैली में यही संदेश दिया जाएगा कि संविधान को बचाना है। हमारे पूर्वजों ने आजादी के लिए लड़ाई लड़ी थी, मगर अब भाजपा के द्वारा उनका अपमान किया जा रहा है। आज की रैली से संविधान और देश को मजबूत करने का संदेश दिया जाएगा।”

बीके हरिप्रसाद ने उत्तराखंड में यूसीसी के लागू होने के सवाल पर कहा, “इस देश में सात बड़े धर्म हैं और साढ़े चार हजार से अधिक जातियां हैं। इसके अलावा प्रांतों में अलग-अलग भाषाएं बोली जाती हैं। एक कॉमन सिविल कोड से सब कुछ नहीं हो सकता है। जनता से जुड़े मुद्दों को डायवर्ट करने के लिए यूसीसी को लेकर आए हैं।”

कांग्रेस नेता अजय सिंह यादव ने कहा, “रैली में ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ पर फोकस है। इस रैली का एक ही उद्देश्य है कि संविधान को बचाना है। आज जिस तरीके से देश में संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है। ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का दुरुपयोग हो रहा है। बीते दिनों महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत कई जगहों पर उनका गलत इस्तेमाल किया गया। इतना ही नहीं, इलेक्शन कमीशन को भी पंगु बना दिया गया है। इन्हीं सब बातों को आज की रैली में उठाया जाएगा।”

उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने पर उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि कोई भी चीज किसी पर थोपी नहीं जानी चाहिए, जो भी निर्णय हो उसका फैसला ऑल पार्टी मीटिंग बुलाकर लेना चाहिए। अगर उन्हें यूसीसी लागू करना है तो पूरे देश में करें, किसी एक राज्य में लागू करना यह सही नहीं है।”

Leave feedback about this

  • Service