December 3, 2024
Punjab

पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्गज नेता सुनील जाखड़ भाजपा के हुए, जेपी नड्डा ने दिलाई सदस्यता

पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के दिग्गज हिंदू नेता सुनील जाखड़ आज भाजपा के हो गए। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने उन्हें पार्टी की में समम्लित करने की रस्म अदा की। जाखड़ ने कुछ दिन पहले ही अनुशासनहीनता का नोटिस मिलने पर कांग्रेस छोड़ दी थी। कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल भी कांग्रेस छोड़ चुके हैं।

जाखड़ परिवार 50 वर्षों से कांग्रेस के साथ थे

जाखड़ का परिवार करीब 50 साल कांग्रेस में रहा। इस वक्त उनकी तीसरी पीढ़ी से भतीजे संदीप जाखड़ कांग्रेस के विधायक बने हैजाखड़ ने कहा कि 1972 से लेकर 2022 तक हर अच्छे-बुरे समय में हमारा परिवार 50 साल तक कांग्रेस के साथ रहा। जाखड़ ने कहा, ‘मैंने कभी राजनीति को निजी स्वार्थ के लिए इस्तेमाल नहीं किया। मैंने कभी किसी को तोड़ने की कोशिश नहीं की।  मैंने राष्ट्रीयता, एकता और पंजाब के भाईचारक सांझ के लिए यह कदम उठाया।

पार्टी छोड़ने के पीछे का कारण

पार्टी छोड़ने के पीछे के कारण पर बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस का अपने सिद्धांतों से हट जाना बताया। उन्होंने कहा कि पंजाब में दंगों के वक्त भी हिंदू-सिख भाईचारा कभी नहीं टूटा। मेरी जिंदगी का यही मूल मंत्र भी था। जाखड़ ने कहा कि मुझे दुख इस बात का है कि मुझे इस बात के लिए कटघरे में खड़ा किया गया कि मैंने पंजाब को जाति, धर्म और परसेंटेज के आधार पर न बांटने की बात कही। जाखड़ ने कहा कि मैंने रिश्तों को उसूलों की तरह निभाया है। जब पार्टी अपने सिद्धांत से ही हट जाए तो इसके बारे में सोचना पड़ता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ की

सुनील जाखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैं डेढ़ साल संसद में रहा। प्रधानमंत्री मोदी करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए पंजाब आए थे। तब उनके साथ लंगर छका और बातचीत का मौका मिला। अब उन्होंने लाल किले पर हिंद की चादर श्री गुरू तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व बनाया।

Leave feedback about this

  • Service