February 8, 2025
National

दिल्ली में पीएम मोदी के विश्वास की जीत, जनता ने बदलाव का दिया जनादेश : दुष्यंत गौतम

Victory of PM Modi’s trust in Delhi, public gave mandate for change: Dushyant Gautam

दिल्ली विधानसभा चुनावों के रुझानों में आम आदमी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। वहीं भाजपा को बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है। दिल्ली में बड़े सियासी उलटफेर को लेकर तमाम नेताओं की ओर से बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है।

भाजपा नेता दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा जिस विश्वास के साथ आगे बढ़ी, उसे दिल्ली की जनता ने स्वीकार किया है। हमने डबल इंजन सरकार के लाभों का उदाहरण प्रस्तुत किया और आज दिल्ली के लोगों ने इसे अपनाया और बदलाव के लिए मतदान किया। इस बड़ी जीत के लिए मैं दिल्ली की जनता को धन्यवाद देता हूं।

वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम यह दिखाता है कि वहां की जनता का भरोसा पीएम मोदी पर कायम है। दिल्ली में रहने वाले बिहारी और पूर्वांचली लोगों ने अपने अपमान का बदला लिया है। यह केजरीवाल के झूठ और फरेब की हार है।

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने दिल्ली की जनता का आभार जताते हुए कहा कि राजधानी को आपदा से मुक्ति मिल चुकी है। अनुराग ठाकुर महाकुंभ के अवसर पर प्रयागराज मौजूद थे। उन्होंने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा- अब देश में मोदी और दिल्ली में भी मोदी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेताओं को भी हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को हार मिली है। मनीष सिसोदिया भी जंगपुरा सीट से चुनाव हार चुके हैं। कुल मिलाकर यह रुझान भाजपा के लिए बहुत उत्साहित करने वाले हैं और पार्टी 27 साल बाद राजधानी में सरकार बनाने की ओर अग्रसर है।

Leave feedback about this

  • Service