March 9, 2025
National

लाओस में पीएम मोदी का एक स्थानीय बच्ची को दुलारता वीडियो वायरल

Video of PM Modi caressing a local girl in Laos goes viral

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा के बाद शुक्रवार को लाओस से स्वदेश वापस लौट आए हैं। इस दौरान उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह एक बच्ची को दुलारते दिख रहे हैं।

प्रधानमंत्री 26 सेकंड के इस वीडियो में एक छोटी सी बच्ची को प्यार करते, स्नेह से आशीर्वाद देते और दुलारते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में सबसे पहले छोटी बच्ची ने पीएम मोदी का बहुत ही स्नेहपूर्ण तरीके से अभिवादन किया। इसके बाद पीएम मोदी ने बच्ची को दुलारते हुए उसे खूब स्नेह किया। वीडियो में कई बच्चे एक साथ दिखाई पड़ रहे हैं, जो पीएम मोदी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। इनमें से एक बच्ची पीएम मोदी की तरफ आगे आ जाती है। पीएम की नजर जैसे ही उस बच्ची पर पड़ती है, वह उसे स्नेह से आशीर्वाद देने लगते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वदेश वापसी से पहले अपनी इस यात्रा का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए धन्यवाद दिया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “लाओस का धन्यवाद! यह एक सफल यात्रा रही, जो आसियान के साथ संबंधों को मजबूत करने की देश की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। हम मिलकर इस क्षेत्र में शांति, समृद्धि और सतत विकास के लिए काम करना जारी रखेंगे।”

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 21वें आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलनों में भाग लेने के लिए लाओस पहुंचे थे। पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए वियनतियाने के होटल डबल ट्री में बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग पहले से मौजूद थे। इस दौरान एक खास नजारा भी देखने को मिला।

पीएम मोदी के स्वागत में वहां लोगों ने गायत्री मंत्र का पाठ किया। इस दौरान पीएम मोदी भी उनके सामने हाथ जोड़कर गायत्री मंत्र का जाप करते दिखे। इसके अलावा एक अन्य वीडियो में लाओस समुदाय के लोगों ने वियनतियाने के होटल डबल ट्री में पीएम मोदी का हिंदी में अभिवादन किया।

Leave feedback about this

  • Service