March 12, 2025
Entertainment

विद्या बालन ने बिग बी के साथ ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर किया डांस

Vidya Balan danced with Big B on the sets of ‘Kaun Banega Crorepati’

मुंबई, 17 अक्टूबर । हाल ही में सुपरहिट फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में दिखाई दिए बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने क्विज आधारित रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 16 के सेट पर अभिनेत्री विद्या बालन के साथ डांस किया।

‘केबीसी’ के निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर शो की एक क्लिप शेयर की। इसमें विद्या बालन और बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन हॉटसीट पर नजर आ रहे हैं। क्लिप की शुरुआत में बिग बी विद्या के साथ नजर आ रहे हैं। वे ‘सत्ते पे सत्ता’ के गाने ‘दिलबर मेरे’ गाते नजर आ रहे हैं।

विद्या और बिग बी दोनों ही ब्लैक कलर के आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं। जहां विद्या ने ग्रे जियोमेट्रिक पैटर्न वाली काली साड़ी पहनी, वहीं बिग बी काले रंग के सूट में दिखाई दे रहे हैं।

बता दें कि इन दिनों कार्तिक और विद्या अपनी आने वाली फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के प्रमोशन में व्‍यस्‍त हैं। इस फिल्‍म में तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित भी हैं।

जहां कार्तिक और विद्या फिल्म का प्रचार कर रहे हैं, वहीं तृप्ति डिमरी ने फिल्‍म की प्रमोशन से दूरी बना ली है।

‘भूल भुलैया 3’ दिवाली पर रिलीज होगी और रोहित शेट्टी निर्देशित मल्टी-स्टारर ‘सिंघम अगेन’ से भिड़ेगी।

बुधवार को ‘भूल भुलैया 3’ का टाइटल ट्रैक भी रिलीज किया गया। इसमें पंजाबी तड़के के साथ मशहूर धुन का मिश्रण है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय रैपर पिटबुल और पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ भी हैं।

“भूल भुलैया 3” हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘भूल भुलैया’ का अगला पार्ट है। ‘भूल भुलैया’ में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अभिनय किया था। यह फिल्म मलयालम सुपरस्टार फहाद फाजिल के पिता फाजिल निर्देशित मलयालम फिल्म ‘मणिचित्राथु’ की हिंदी रीमेक है। कार्तिक ने ‘भूल भुलैया 2’ में अक्षय की जगह ली और रूह बाबा के किरदार में उतर गए।

‘भूल भुलैया 2’ की बात करें तो इसमें कार्तिक ने कियारा आडवाणी के साथ ऑन-स्क्रीन रोमांस किया था। वहीं, इसके तीसरे पार्ट में वह ‘एनिमल’ स्टार तृप्ति डिमरी के साथ अभिनय करते नजर आएंगे। फिल्म में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी हैं।

‘भूल भुलैया 3’ का निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स और सिने1 स्टूडियोज ने किया है।

Leave feedback about this

  • Service