N1Live Entertainment ‘विजय’ अनुपम खेर ने खास अंदाज में फैंस को कहा शुभ प्रभात, बोले- ‘पंख फैलाओ और उड़ जाओ’
Entertainment

‘विजय’ अनुपम खेर ने खास अंदाज में फैंस को कहा शुभ प्रभात, बोले- ‘पंख फैलाओ और उड़ जाओ’

'Vijay' Anupam Kher said good morning to the fans in a special way, said - 'Spread your wings and fly'

मुंबई, 1 दिसंबर। फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल अभिनेता अनुपम खेर के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक और खूबसूरत पोस्ट जुड़ चुका है। खेर ने फैंस को शुभ प्रभात बोलते हुए बेहद सकारात्मक लाइन लिखी है।

इंस्टाग्राम अकाउंट पर उगते सूरज के साथ खुद की तस्वीरें शेयर कर ‘विजय 69’ फेम अभिनेता अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, “आसमान की ओर देखो, अपने पंख फैलाओ और उड़ जाओ।”

तस्वीरों में अनुपम खेर आसमान की ओर मुंह करके नदी के किनारे खड़े हैं।

इस बीच अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता की ‘विजय 69’ हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई, जिसे दर्शकों से काफी अच्छे रिएक्शंस मिल रहे हैं। ‘विजय 69’ में शानदार एक्टिंग के बाद खेर अब निर्देशन की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं। हाल ही में खेर ने सोनू निगम, कीरावन के साथ एक तस्वीर शेयर कर प्रशंसकों को इसकी जानकारी दी थी।

अनुपम खेर अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘तन्वी द ग्रेट’ के साथ निर्देशन में वापसी करने को तैयार हैं। इससे पहले खेर ने साल 2002 में आई उर्मिला मातोंडकर, फरदीन खान, अनिल कपूर, वहीदा रहमान स्टारर ‘ओम जय जगदीश’ का निर्देशन किया था। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कोरियोग्राफर कृति महेश और ‘जवान’ के एक्शन निर्देशक सुनील रोड्रिग्स भी अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ क्रू का हिस्सा हैं। ‘तन्वी द ग्रेट’ का निर्माण भी अनुपम खेर स्टूडियो द्वारा किया जा रहा है।

खेर ने हाल ही में अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में खुलासा कर बताया, अपकमिंग फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ जुनून, साहस और मासूमियत की एक म्यूजिकल स्टोरी है। इस प्रोजेक्ट से कई नामी हस्तियां जुड़ी हुई हैं। वहीं, गीतकार कौसर मुनीर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। अनुपम खेर ने इससे पहले कौसर मुनीर और एमएम कीरवानी के साथ एक तस्वीर शेयर की थी।

Exit mobile version