January 21, 2025
National

बिहार के सहरसा में 50 हजार का इनामी अपराधी विकास यादव गिरफ्तार

Vikas Yadav, a criminal carrying a reward of Rs 50,000, was arrested in Saharsa, Bihar.

सहरसा, 2 नवंबर । बिहार की सहरसा जिला पुलिस ने शुक्रवार को 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी विकास यादव को उसके भाई बंटी यादव के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार इनामी अपराधी के ऊपर कुल 15 मामले दर्ज हैं। जबकि, उसके भाई पर कुल सात मामले दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सौर बाजार के भवटिया गांव निवासी कुख्यात अपराधी विकास यादव दिवाली और छठ पूजा को लेकर अपने गांव आया है। पुलिस ने तत्काल एक संयुक्त टीम गठित की और दोनों को उनके गांव से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, दोनों आर्म्स एक्ट, लूट, अपहरण, छिनतई और शराब के मामले में फरार चल रहे थे।

एसपी हिमांशु ने बताया कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार अभियान चला रही है। इसी दौरान पुलिस ने कुख्यात अपराधी विकास यादव को उसके भाई के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि विकास यादव अंतर-जिला अपराधी है, जिसके ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित था। इस दौरान उसके भाई कृष्णा कुमार उर्फ बंटी यादव को भी गिरफ्तार किया गया।

एसपी ने बताया कि विकास यादव के खिलाफ सहरसा और पूर्णिया जिले में कई मामले दर्ज हैं। जबकि, बंटी यादव सहरसा और सुपौल में कई मामलों का आरोपी है। इनका आपराधिक गिरोह सौरबाजार इलाके में एक्टिव रहता था। गिरोह लूटकांड, आर्म्स एक्ट और मद्य निषेद्य मामले में वांछित था।

Leave feedback about this

  • Service