N1Live National टिहरी के लंबगांव में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, मनाने में जुटा प्रशासन
National

टिहरी के लंबगांव में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, मनाने में जुटा प्रशासन

Villagers boycotted voting in Lambgaon of Tehri, administration busy in persuading

टिहरी, 19 अप्रैल । उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों पर लोग बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। वहीं, टिहरी से चुनाव बहिष्कार की खबर सामने आई है।

टिहरी के नगर पंचायत लंबगांव के वार्ड नंबर तीन और चार में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। यहां 12 बजे तक सिर्फ एक वोट पड़ा। यहां के ग्रामीण सड़क समेत कई अन्य विकास कार्य नहीं होने से आक्रोशित नजर आए।

ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। चुनाव बहिष्कार की सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम वहां पहुंची और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। लेकिन, ग्रामीणों ने प्रशासन की नहीं सुनी।

अभी भी प्रशासन के लोग ग्रामीणों को मनाने में जुटे हुए हैं। लेकिन, ग्रामीण प्रशासन की बात मानने को तैयार नही हैं।

Exit mobile version