February 2, 2025
National

विनेश फोगाट वापस ले सकती हैं संन्यास का फैसला, महाबीर फोगाट ने दिया संकेत

Vinesh Phogat may take back her decision of retirement, Mahabir Phogat indicated

चरखी दादरी, 8 अगस्त । भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट संन्यास का फैसला वापिस ले सकती हैं। वह दोबारा रेसलिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस बात की जानकारी उनके ताऊ और द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट ने गुरुवार को दी है।

महावीर फोगाट का यह बयान उस वक्त आया है, जब विनेश फोगाट ने पहलवानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। उनके इस फैसले पर पहली बार मीडिया के सामने आए महावीर ने कहा कि, “जब कोई खिलाड़ी देश के लिए खेलता है, तो वह देश के लिए मेडल जीतना चाहता है। विनेश भी इसी मानसिकता के साथ पेरिस ओलंपिक में गई थीं। जब वजन ज्यादा होने के कारण उन्हें फाइनल की दौड़ से बाहर होना पड़ा, तो स्वाभाविक है कि किसी का भी मन टूट जाता है।”

“जब वह घर लौटेंगी तो हम उन्हें समझाएंगे कि वह संन्यास लेने का फैसला वापस ले लें। हमें उम्मीद है कि वह हमारी बातों को समझेंगी और संन्यास का फैसला वापस लेंगी। हम विनेश फोगाट को 2028 के ओलंपिक में गोल्ड के लक्ष्य के साथ कड़ी मेहनत कराएंगे।” उन्होंने कहा कि संन्यास लेने का फैसला उन्होंने खुद किया है। परिवार से इस संबंध में पूछा नहीं गया है।

हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने भी विनेश के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फोगाट ने जबरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक फाइनल में प्रवेश किया था। किन्हीं भी कारणों से वह भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हों, लेकिन हम सबके लिए वह एक चैंपियन हैं।”

“हमारी सरकार ने ये फैसला किया है कि विनेश फोगाट का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा। हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, इनाम और सुविधाएं देती है, वे सभी विनेश फोगाट को भी दी जाएंगी।”

सीएम के इस फैसले के बाद महावीर फोगाट ने कहा कि नायब सैनी का यह फैसला स्वागत योग्य है। क्योंकि, बच्चों में इससे हौसला बढ़ेगा। इससे हरियाणा से ज्यादा से ज्यादा नए खिलाड़ी सामने आएंगे।

Leave feedback about this

  • Service