January 20, 2025
National

कुंभ में गैर सनातन‍ियों को दुकान न लगाने देने के फैसले का व‍िरोध करने पर डिंपल यादव पर भड़के विनोद बंसल

Vinod Bansal angry at Dimple Yadav for opposing the decision of not allowing non-Sanatanis to set up shops in Kumbh

नई दिल्ली, 10 नवंबर । कुंभ क्षेत्र के आसपास गैर सनातनियों को दुकान न देने के साधु-संतों के फैसले को सपा सांसद डिंपल यादव ने विरोध किया था। इस पर विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने समाजवादी पार्टी की निंदा की है।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर कर इसका विरोध किया। उन्होंने कहा, “हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि जिसकी जैसी भावना होती है, भगवान उसको वैसा ही बना देता है। कुंभ का आयोजन विश्व का सबसे बड़ा आयोजन होता है। यह आयोजन बिना किसी भेदभाव के होता है। इसमें लोग बिना किसी आई कार्ड, निमंत्रण और पहचान के पहुंचते हैं। स्नान करके आराधना, साधना करते हैं। कुंभ के दौरान यह एक सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है। यह आदि काल से चला आ रहा है।

ऐसा आयोजन जहां भी होता है, स्थानीय सरकार उसकी व्यवस्था भी करती है। यह सब पहले से चला आ रहा है। राज्य में दो महीने बाद जो कुंभ होने वाला है, उससे पहले ही लाल बिहारी लाल हो गए। समाजवादी पार्टी को लगता है कि सरकार से अगर कोई फंड जारी होगा, तो उसमें भ्रष्टाचार ही होगा। क्योंकि यह लोग पहले से घोटाले करते चले आ रहे हैं। उन्हें समाज कल्याण के बारे में नहीं सोचना। वह गरीबों के बारे में बात तो करते हैं। लेकिन आज तक गरीबों पर उन्होंने कोई पैसा खर्च नहीं किया। जिहादियों को पालने वाली मानसिकता को कुंभ के पैसे को नाजायज कहने से बाज आना चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा, “कुंभ का काम नाजायज नहीं होता। लाल बिहारी (सपा नेताओं को संबोधित करते हुए) अगर लाल पीला होना है तो कहीं और होइए। इस पवित्र कार्य में बाधा न बनिए। उनको यह खर्चे नाजायज नजर आते हैं। अभी तो पैसे खर्च भी नहीं हुए। उनको उससे पहले ही वेदना शुरू हो गई।”

Leave feedback about this

  • Service