February 3, 2025
National

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘शीशमहल’ में कौन से राज हैं, जिन्हें दिखाने से बच रहे हैं केजरीवाल

Virendra Sachdeva said, what are the secrets in ‘Sheeshmahal’, which Kejriwal is avoiding showing?

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। बुधवार को आप ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा कि राज्य का विपक्षी दल मुख्यमंत्री आवास पर कब्जा करना चाहता है।

आप ने कहा कि भाजपा पिछले कई दिनों से झूठ फैला रही है। हमारी पार्टी को तोड़ने के लिए उन्होंने कई हथकंडे अपनाए। वे जब हमसे चुनाव में नहीं जीत पाए तो उन्होंने हमारी पार्टी को खत्म करना चाहा। दिल्ली में भाजपा पिछले 27 साल से चुनाव हार रही है और वह अपना मुख्यमंत्री नहीं बना पा रही है। अब वे मुख्यमंत्री आवास पर कब्जा करना चाह रहे हैं और उसके लिए तमाम झूठ फैला रहे हैं।

आप के आरोपों पर दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “आम आदमी पार्टी से एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि शीशमहल सीएम आवास नहीं है। आतिशी जिस बंगले में अभी रह रही हैं, उस बंगले से जब स्वर्गीय मुख्यमंत्री शीला दीक्षित सरकार चला सकती हैं तो आतिशी को क्या दिक्कत है। वहीं, अरविंद केजरीवाल ने जिस आवास को खाली किया, उसकी चाबी पीडब्ल्यूडी को नहीं सौंपी है। जिन अधिकारियों को वह चाबी सौंप कर गए हैं, वह भी जांच के घेरे में हैं। आतिशी और अरविंद केजरीवाल जानते हैं जब सरकारी आवास खाली किया जाता है तो कुछ कागजी कार्रवाई की जाती है जिसके बाद वह बंगला आगे किसी और को दिया जाता है।”

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आखिर इस शीशमहल में ऐसे कौन से राज हैं, जिसे केजरीवाल नहीं दिखाना चाहते हैं। उन्होंने आगे बंगले को सील करने की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने सीएम आवास खाली किया था। इसके बाद इस बंगले में मुख्यमंत्री आतिशी को शिफ्ट होना था। हालांकि, आतिशी अभी इस बंगले में शिफ्ट नहीं हुई हैं।

Leave feedback about this

  • Service