December 12, 2024
National

वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल की महिलाओं के लिए घोषणा को झूठी करार दिया, बताया शातिर खिलाड़ी

नई दिल्ली, 12 दिसंबर । दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करने की घोषणा की है। इसको लेकर भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल पर निशाना साधा है।

भाजपा नेता वीरेंद्र सचदेवा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है। आप ने पंजाब चुनाव से पहले वहां पर भी माता और बहनों को राशि देने की घोषणा की थी। वह बताएं आज तक एक रुपया भी किसी के अकाउंट में दिया हो तो। उनके पास जवाब नहीं है, सरकारी खजाना खाली होने का रोना रोते हैं।

लोकसभा चुनाव में भी अपने फिर दिल्ली में फॉर्म भरवाए थे। तब भी महिलाओं को वादा किया था कि एक हजार रुपये हम आपको सितंबर तक दे देंगे, अब दिसंबर आ गया है। आपने किसे के भी अकाउंट में एक रुपया भी नहीं दिया है। विधानसभा चुनाव अब नजदीक है, और उन्हें दिख रहा है कि सामने उनकी हार है, तो आपको अब लॉलीपॉप देना है।

देश और दिल्ली की जनता सिर्फ पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा करती है। बेटियों का बहनों का माता का सम्मान पीएम मोदी की गारंटी पूरा करती है। हमने मध्य प्रदेश में सालों साल करके दिखाया, छत्तीसगढ़, ओडिशा और हरियाणा में कर रहे हैं। महाराष्ट्र में तो सम्मान चुनाव से पहले देना शुरू कर दिया था। आप तो सिर्फ झूठी घोषणाएं कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल यदि देना था तो लोकसभा चुनाव के बाद देते, जिसका तुमने वादा किया था। सभी बहनों से तुमने फॉर्म भरवाए थे, वो कहां गए। पंजाब में तो आपकी सरकार बने हुए दो साल हो गए, आज तक आपने एक रुपया भी नहीं दिया। दिल्ली की जनता आपके झूठ को आपके झूठ प्रचार को समझती है। दिल्ली और देश की जनता सिर्फ पीएम मोदी की गारंटी पर यकीन करती है।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अरविंद केजरीवाल बातों और घोटालों के जादूगर हैं। कैसे पैसा अपने लिए कमाया जाता है उसके भी जादूगर हैं। किस तरह से काली कमाई से शीश महला बनाया जाता है उसके जादूगर हैं। आपकी यह जादूगरी दिल्ली की जनता ने देखी है। अच्छा होता यदि वे सड़कें बनाने, पानी की समस्या, सीवेज की समस्या को दूर करने में जादूगरी दिखाते। आपने बिजली के बिल बढ़ाने से जादूगरी दिखाई। दिल्ली में भ्रष्टाचार करने में दिखाई है।

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक शातिर खिलाड़ी हैं। उनको पता है कि पैसे नहीं देने हैं। जानबूझकर नियमों का उल्लंघन करना और बाद में फिर शोर मचाएंगे कि उपराज्यपाल ने मेरी फाइल को रोक दिया।

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये रुपये दिए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 2100 रुपये से शुरू होगी, जो इस योजना का पहला कदम है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद यह राशि बढ़ाकर 2100 रुपये कर दी जाएगी। पार्टी के कार्यकर्ता जल्द ही गली-गली, घर-घर जाकर महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करेंगे। रजिस्ट्रेशन करने पर महिलाओं के खातों में तुरंत 1000 रुपये की राशि आनी शुरू हो जाएगी।

Leave feedback about this

  • Service