May 15, 2025
Entertainment

शिकागो पहुंचे विवेक रंजन अग्निहोत्री, महावाणिज्यदूत सोमनाथ घोष संग शेयर की तस्वीर

Vivek Ranjan Agnihotri reached Chicago, shared photo with Consul General Somnath Ghosh

फिल्म निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री शिकागो पहुंचे, जहां उन्होंने भारत के महावाणिज्यदूत सोमनाथ घोष से मुलाकात की। अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर उनके साथ पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को जानकारी दी।

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर के जरिए विवेक रंजन ने बताया, “शिकागो में भारत के महावाणिज्यदूत सोमनाथ घोष से मुलाकात की। उन्हें 1947 के मूल भारतीय ध्वज का एक हस्तनिर्मित लघुचित्र और अपनी पुस्तक ‘द बुक ऑफ लाइफ’ भेंट की, जो हमारे सभ्यतागत गौरव का प्रतीक है।”

उन्होंने आगे बताया, “भारत के उभरते ग्लोबल नजरिए और पश्चिम बंगाल पर मेरी अपकमिंग फिल्म के बारे में बात की। हम भारत की अनकही कहानी को दुनिया को बताने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

हाल ही में विवेक रंजन ने न्यूयॉर्क में वेदांत सोसाइटी ऑफ न्यूयॉर्क के प्रमुख स्वामी सर्वप्रियानंद से मुलाकात की थी। अग्निहोत्री ने पोस्ट शेयर कर बताया कि स्वामी विवेकानंद से ‘द दिल्ली फाइल्स’ कैसे जुड़ी हुई है।

स्वामी सर्वप्रियानंद से मुलाकात की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए विवेक रंजन ने कैप्शन में लिखा, “स्वामी विवेकानंद द्वारा स्थापित ऐतिहासिक वेदांत सोसाइटी ऑफ न्यूयॉर्क में स्वामी सर्वप्रियानंद जी से मुलाकात हुई। मैंने उन्हें 1947 के मूल भारतीय ध्वज और अपनी पुस्तक ‘द बुक ऑफ लाइफ’ भेंट की।”

अग्निहोत्री ने बंगाल त्रासदी पर आधारित अपकमिंग फिल्म पर भी बात की और बताया कि इस फिल्म का स्वामी विवेकानंद जी से कनेक्शन है। उन्होंने लिखा, “हमने बंगाल पर आधारित अपकमिंग फिल्म, ‘एक्शन डे’ त्रासदी पर बात की। यह फिल्म स्वामी विवेकानंद के सशक्त, जागृत भारत के नजरिए को एक सम्मान देती है। हमने इस बारे में बात की।”

उन्होंने आगे बताया, “स्वामी जी के ज्ञान ने मेरे मन में चल रहे कई सवालों का जवाब ढूंढने में मदद की। इसके बाद मैं स्पष्टता, शांति और कृतज्ञता के साथ वापस लौट सका।”

अपकमिंग फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स : बंगाल चैप्टर’ 1946 के कोलकाता दंगों के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इसमें मिथुन चक्रवर्ती के साथ अनुपम खेर, गोविंद नामदेव, पुनीत इस्सर, बब्बू मान और पालोमी घोष भी अहम भूमिकाओं में हैं।

फिल्म का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है और निर्माण अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने मिलकर किया है। तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस के सहयोग से बनी फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave feedback about this

  • Service