January 10, 2025
National

अनुपम खेर की दोस्ती पाकर धन्य हुए विवेक रंजन, कहा- खेर साहब मेरे साथ हैं

Vivek Ranjan was blessed to have Anupam Kher’s friendship, said- Kher Saheb is with me

मुंबई, 1 जनवरी । ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर अनुपम खेर के साथ पोस्ट शेयर कर खुद को धन्य बताया। निर्देशक ने बताया कि खेर साहब न केवल एक बेहतरीन अभिनेता, बल्कि बेहतरीन इंसान भी हैं।

‘द दिल्ली फाइल्स’ की शूटिंग में व्यस्त विवेक रंजन अग्निहोत्री सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखते हैं। अपने खास दोस्त अनुपम खेर के साथ सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, “खेर साहब सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक ऐसे दोस्त हैं जो परिवार की तरह हैं। चाहे ऑनस्क्रीन हो या ऑफ-स्क्रीन, आपकी गर्मजोशी और समझदारी हर पल को कभी ना भूलने वाला बना देती है। मैं वाकई धन्य हूं कि आप मेरे साथ हैं!”

शेयर की गई तस्वीरों में अनुपम खेर और विवेक रंजन अग्निहोत्री के साथ निर्देशक की पत्नी और निर्माता पल्लवी जोशी भी दिखाई दीं। विवेक रंजन और अनुपम खेर ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द वैक्सीन वॉर’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विवेक रंजन की अपकमिंग फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ में भी अनुपम खेर नजर आएंगे।

‘द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर’ का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है। फिल्म की निर्माता अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी हैं। इस फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू हुई थी।

निर्देशक फिल्म से जुड़ी हर एक अपडेट को प्रशंसकों के साथ शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म के सेट से पर्दे के पीछे की झलक दिखाते हुए बीटीएस (बिहाइंड दी सीन्स) वीडियो शेयर किया था। वीडियो में निर्देशक के साथ उनकी पूरी टीम एक-एक सीन को मेहनत के साथ पूरा करने में जुटी दिखाई दी थी।

तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस की फिल्म स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave feedback about this

  • Service